Advertisment

MP: जबलपुर के मंडला में स्कूल ड्रेस में शराब खरीदने पहुंची छात्राएं, CCTV फुटेज आया सामने, SDM ने की खरीदने की पुष्टि

MP Jabalpur Mandala School Girl Sharab Kharidi Viral Video: जबलपुर के मंडला में स्कूल ड्रेस में शराब खरीदने पहुंची छात्राएं, CCTV फुटेज आया सामने, SDM ने की खरीदने की पुष्टि mp-jabalpur-mandala-school-girls-sharab-kharidi-viral-video-sdm-action-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP: जबलपुर के मंडला में स्कूल ड्रेस में शराब खरीदने पहुंची छात्राएं, CCTV  फुटेज आया सामने, SDM ने की खरीदने की पुष्टि

MP Jabalpur Mandala School Girls Sharab Kharidi Viral Video: मंडला जिले के नैनपुर में शराब दुकान का एक वीडियो सामने आया है। जहां कुछ छात्राएं स्कूल ड्रेस में शराब खरीदने पहुंची।

Advertisment

इतना ही नहीं दुकानदार ने उन्हें शराब बेच भी दी। हालांकि इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद एसडीएम आशुतोष ठाकुर ने जाकर दुकान का निरीक्षण किया है और स्कूली छात्राओं के शराब खरीदने की पुष्टि की है।

स्कूल ड्रेस में शराब खरीदने पहुंची

मंडला जिले के नैनपुर में कुछ छात्राएं स्कूल की ड्रेस पहनकर शराब खरीदने पहुंची। दुकानदार ने उन्हें शराब बेच दी, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो सार्वजनिक होने के बाद एसडीएम आशुतोष ठाकुर ने दुकान का निरीक्षण किया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्राएं अपने सिर पर दुपट्टा डालकर शराब की दुकान पहुंचती हैं। वहां से शराब खरीदकर वे दुकान से चली जाती हैं। एसडीएम ने इस बात की पुष्टि की है कि स्कूली छात्राओं ने शराब खरीदी थी।

Advertisment

लड़कियों की उम्र की होगी जांच

आबकारी अधिकारी के अनुसार अब जांच की जाएगी कि शराब खरीदने वाली लड़कियों की उम्र 18 वर्ष से कम थी या अधिक। यदि अवयस्क को शराब बेची गई, तो यह जीएलसी (जनरल लाइसेंस कंडीशन) का उल्लंघन माना जाएगा। पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को निर्णय के लिए भेजी जा रही है।

घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रिया आई सामने

इस घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आई है। पूर्व विधायक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. अशोक मर्सकोले ने इसे प्रदेश सरकार और आबकारी विभाग की बड़ी लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि जिस समय छात्राएं स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही होनी चाहिए थी, वे शराब की दुकान पर शराब खरीद रही हैं।

डॉ. मर्सकोले ने सवाल उठाया कि जब केंद्र सरकार की रिपोर्ट के आधार पर जीतू पटवारी ने प्रदेश में शराबखोरी को लेकर चिंता जताई थी, तब भाजपा नेताओं ने विरोध किया था। अब जब नैनपुर में छात्राएं शराब खरीद रही हैं, तो वही नेता और ‘नारी शक्ति’ कहां हैं?

Advertisment

वीडियो में नजर आ रहीं हैं छात्राएं

वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ छात्राएं स्कूल ड्रेस में शराब की दुकान के सामने पहुंचती हैं। इससे पहले वे अपने सिर पर दुपट्टा डाल लेती है। काउंटर से शराब खरीदने के बाद वहां से चली जाती हैं। एसडीएम ने स्कूली छात्राओं के शराब खरीदने की पुष्टि की है।

अवयस्क को शराब बेचना जीएलसी का उल्लंघन

आबकारी अधिकारियों की मानें तो शराब खरीदने वाली लड़कियों की उम्र को लेकर जांच की जाएगी, कि इनकी उम्र 18 वर्ष से कम है या अधिक अवयस्क को शराब बेचना जीएलसी (जनरल लाइसेंस कंडीशन) का उल्लंघन माना जाएगा। पूरा प्रकरण तैयार कर निर्णय के लिए कलेक्टर को भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  मध्यप्रदेश टमाटर उत्पादन में देश में नंबर-1: किसानों को मिल रहा 50% बीज अनुदान और लघु उद्योगों को बढ़ावा

Advertisment
hindi news Viral Video SDM action MP Jabalpur Mandala School Girls Sharab Kharidi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें