Advertisment

जबलपुर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: रिश्वत लेते पकड़ाए MP वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर

MP Lokayukta Police Action: जबलपुर के तिलसानी शाखा में एमपी वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक प्रदीप पटले और कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेष बिसेन को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

author-image
Shashank Kumar
MP Lokayukta Police Action

MP Lokayukta Police Action: जबलपुर के तिलसानी शाखा में एमपी वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक प्रदीप पटले और कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेष बिसेन को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

Advertisment

यह मामला तब सामने आया जब वेयरहाउस संचालक गुरुनानक भसीन ने शिकायत की कि उनके वेयरहाउस में 100 क्विंटल गेहूं की कमी पाई गई। इस मामले को दबाने के लिए शाखा प्रबंधक ने 92 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।  

लोकायुक्त ने बिछाया जाल  

गुरुनानक भसीन ने लोकायुक्त को इस रिश्वतखोरी की शिकायत की। लोकायुक्त पुलिस ने जांच शुरू की और 19 फरवरी 2025 को एक ट्रैप बिछाया। जैसे ही शाखा प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर ने रिश्वत की पहली किश्त 50 हजार रुपए ली, लोकायुक्त टीम ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।  

भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज  

लोकायुक्त पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7, 12, 13 (1) बी और 13 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। इन धाराओं में रिश्वत लेने, रिश्वत की साजिश रचने और आपराधिक कदाचार के आरोप शामिल हैं।  

Advertisment

लोकायुक्त की टीम ने दिखाई मुस्तैदी  

इस ऑपरेशन को लोकायुक्त जबलपुर की विशेष टीम ने अंजाम दिया। टीम का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े ने किया, जबकि इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके और निरीक्षक जितेंद्र यादव ने उनकी सहायता की। यह कार्रवाई बेहद गोपनीय तरीके से की गई, ताकि आरोपियों को कोई संदेह न हो।  

डीजी लोकायुक्त का कड़ा संदेश  

डीजी लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई रियायत नहीं दी जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि अगर उन्हें किसी सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार की जानकारी मिले, तो वे लोकायुक्त पुलिस से संपर्क करें।  

ये भी पढ़ें: Congress Parshad Arrested: जबलपुर में CM मोहन यादव से मिलने जा रहे 15 कांग्रेस पार्षद गिरफ्तार, जानें पूरा मामला?

Advertisment

आगे की जांच जारी  

लोकायुक्त पुलिस अब इस मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। यह देखा जा रहा है कि 100 क्विंटल गेहूं की कमी कैसे हुई और इस मामले में अन्य कौन-कौन से अधिकारी या कर्मचारी शामिल हो सकते हैं। संभावना है कि आने वाले दिनों में इस घोटाले से जुड़े और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Balaghat Encounter: बालाघाट में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद

MP Lokayukta Police MP Ware Housing and Logistics Corporation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें