Jabalpur Double Suicide: मध्यप्रदेश के जबलपुर में डबल सुसाइड का सनसेनीखेज मामला सामने आया है। यहां उत्तरप्रदेश के नाबालिग प्रेमी जोड़े ने किराए के मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। बताते हैं कुछ दिन पहले ही दोनों कानपुर से भागकर जबलपुर आए थे और किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस ने दोनों के परिजन को सूचना देने के बाद जांच शुरू कर दी है।
दोनों नाबालिग कानपुर से भागकर आए
यह घटना जबलपुर जिले के पनागर ब्लॉक के बरोदा ग्राम की है। बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग प्रेमी कानपुर देहात से भागकर आए और किराए के मकान में रह रहे थे। रविवार को दोनों ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मामले की जानकारी मिलते ही पनागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
ये भी पढ़ें: भोपाल में 31 मार्च तक जमा करें प्रॉपर्टी टैक्स: सरचार्ज में मिलेगी 50% की छूट, छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे ऑफिस
नहीं मिला सुसाइड नोट
जानकारी के मुताबिक पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस की सूचना पर मृतकों के परिजन भी जबलपुर पहुंच चुके हैं। लड़के की उम्र 17 साल और लड़की की उम्र 16 साल बताई जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही नाबालिग लड़की ने अपने भाई को फोन करके सहायता मांगी थी। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
MP IPS Transfer: मध्यप्रदेश में 15 आईपीएस इधर से उधर, देशमुख प्रभारी DG लोकायुक्त और राकेश गुप्ता नए खेल संचालक बने
MP IPS Transfer: मध्यप्रदेश शासन ने रविवार को पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी की है। यहां 15 सीनियर आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। सीनियर आईपीएस योगेश देशमुख को प्रभारी डीजी विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन की जिम्मेदारी दी गई, वहीं 1999 बैच आईपीएस अधिकारी राकेश गुप्ता (ADG) काे नया खेल संचालक बनाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…