Advertisment

जबलपुर में जैन मंदिर निर्माण में हादसा: दयोदय गौशाला में बन रहा मंदिर, दीवार गिरने से दबे मजदूर, इलाज के दौरान 2 की मौत

Jabalpur Dayodaya Gaushala Accident: जबलपुर के तिलवारा स्थित दयोदय गौशाला में शनिवार शाम निर्माण कार्य के दौरान एक दीवार अचानक गिर गई।

author-image
Aman jain
MP Jabalpur Dayodaya Gaushala Accident Jain mandir

Jabalpur Dayodaya Gaushala Accident

Jabalpur Dayodaya Gaushala Accident: मध्‍य प्रदेश के शहर जबलपुर के तिलवारा स्थित दयोदय गौशाला में शनिवार शाम निर्माण कार्य के दौरान एक दीवार अचानक गिर गई।

Advertisment

इस हादसे में चार मजदूर दीवार के नीचे दब गए थे और गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। रविवार को इलाज के दौरान इनमें से 2 मजदूरों ने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही तिलवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि सभी घायल राजस्थान के निवासी हैं, जो मजदूरी के लिए हाल ही में जबलपुर आए थे। शनिवार शाम हुए हादसे के बाद पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दे दी थी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1863191416559608220

अचानक गिरी दीवार

जानकारी के अनुसार, दयोदय गौशाला में पिछले एक सप्ताह से निर्माण कार्य चल रहा था। शनिवार को चार मजदूर—आकाश सोनवल, मोनू सोनवल, सूरज सोनवल और पंकज सोनवल—दीवार जोड़ने का काम कर रहे थे। इसी दौरान 20 फीट ऊंची दीवार अचानक गिर गई, जिससे चारों मजदूर मलबे में दब गए। गौशाला में मौजूद लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचाया।

Advertisment

इन लोगों की गई जान

रविवार को इलाज के दौरान राजस्थान के करौली निवासी सूरज और मोनू ने दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि गौशाला में 20 फीट ऊंची दीवार का निर्माण हो रहा था।

मजदूर ईंट जोड़ने के लिए लगाए गए लकड़ी के पट्टों पर खड़े होकर काम कर रहे थे। इसी दौरान दीवार अचानक गिर गई, जिससे चारों मजदूर मलबे के नीचे दब गए।

publive-image

यह भी पढ़ें- रायगढ़ के जिंदल स्टील प्लांट में बड़ा हादसा: काम कर रहे श्रमिकों पर गिरी गर्म फ्लाई ऐश, एक की मौत, दो घायल

Advertisment

दयोदय गौशाला प्रबंधन ने दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दयोदय गौशाला प्रबंधन के कमलेश जैन ने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें कई मजदूर काम कर रहे थे। निर्माण के दौरान दीवार खड़ी की जा रही थी, जो अचानक गिर गई।

हादसे के बाद घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। सूरज और मोनू की तबीयत रात में ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें देर रात रानीताल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रविवार को इलाज के दौरान मोनू और सूरज की मौत हो गई, जबकि आकाश की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। गौशाला प्रबंधन ने बताया कि मंदिर के निर्माण के दौरान दीवार खड़ी की जा रही थी, लेकिन सपोर्ट के लिए लगाया गया लकड़ी का पट्टा टूटने से यह हादसा हो गया।

Advertisment

वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- घटती आबादी पर माेहन भागवत ने जताई चिंता: RSS प्रमुख ने कहा- कम से कम 3 बच्चे होने चाहिए

Accident in Jain temple Jabalpur Dayodaya Gaushala Accident MP Jabalpur Jain mandir
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें