Advertisment

MP Jabalpur Covid Update : स्वास्थ्य विभाग में हडकंप, अमेरिका से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव

author-image
Preeti Dwivedi
MP Jabalpur Covid Update : स्वास्थ्य विभाग में हडकंप, अमेरिका से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर। कोरोना ने एक बार फिर लोगों को डराना शुरू कर दिया है। ठंड की दस्तक के साथ ही कोरोना की दस्तक भी शुरू हो जाती है। चीन में हाहाकार मचाया कोरोना अब भारत में भी आहट दे चुका है। इसी तरह एमपी के जबलपुर में करब 26 दिन बाद कोरोना का केस सामने आया है। जहां अमेरिका से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जबलपुर में अभी तक कुल 68646 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं जिनमें से 817 लोगों की मौत हो गई। वहीं जबलपुर CMHO डॉ. संजय मिश्रा के अनुसार महिला, उसके पति और बच्चे की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जाएगी।

Advertisment

23 दिसंबर को जबलपुर लौटी थी महिला —
प्राप्त जानकारी के अनुसार Madhya Pradesh Corona Update: महिला पति व बेटी के साथ 23 दिसंबर को अमेरिका से जबलपुर लौटी थी। जिसमें 38 वर्षीय ये महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। महिला के पॉजिटिव मिलने की खबर से पूरे स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा हुआ है। जानकारी मिलते ही महिला को उसके घर में आइसोलेट भी ​कर दिया गया है।

जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल —
प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉजिटिव महिला की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए थ्रोट स्वाब के सैंपल ले​ लिए गए हैं। इतना ही नहीं महिला और उसके परिजनों को भी घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है।

सर्दी जुकाम की शिकायत हुई थी —
आपको बता दें बिलहरी निवासी दंपति अमेरिका में इंजीनियर है। महिला अपने पति और बेटी के साथ सात दिन पहले अमेरिका से लौटी थी। वहां से आने के बाद उसे सर्दी जुकाम की शिकायत हुई। तब तुरंत कोरोना की आशंका के चलते उन्होंने पास के प्राइवेट वायरोलाजी लैब में जांच कराई। जिसमें कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद इनके पॉजिटिव होने की जानकारी तुरंत लैब द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दी गई। फिर तुरंत स्वास्थ्य अमले ने बिलहरी पहुंच कर महिला स​हित पूरे परिवार को होम आइसोलेट करने के निर्देश दे दिए।

Advertisment

publive-image

mpnews jabalpur jabalpur news "America woman corona positive from Jabalpur Jabalpur Corona Case Jabalpur corona patient Jabalpur woman corona positive mp-jabalpur-covid-update जबलपुर news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें