Advertisment

क्रिकेट मैच में जीत का जश्न मातम में बदला: MP पुलिस कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत, गांव भी शोक

Jabalpur News: मध्यप्रदेश पुलिस के 28 वर्षीय कॉन्स्टेबल सौरभ शुक्ला की उस वक्त हार्ट अटैक से मौत हो गई, जब वे क्रिकेट मैच जीतने के बाद टीम के साथ जश्न मना रहे थे।

author-image
BP Shrivastava
Jabalpur News

हाइलाइट्स

  • कॉन्स्टेबल अपने गांव में क्रिकेट मैच खेल रहा था
  • टीम के जीतने के बाद जश्न मानने के दौरान आया हार्ट अटैक
  • मैदान पर गिरा, अस्पताल में मृत घोषित किया
Advertisment

Jabalpur News: मध्यप्रदेश पुलिस के 28 वर्षीय कॉन्स्टेबल सौरभ शुक्ला की उस वक्त हार्ट अटैक से मौत हो गई, जब वे क्रिकेट मैच जीतने के बाद अपनी टीम के साथ जश्न मना रहे थे। खुशी का माहौल कुछ ही पलों में मातम में बदल गया।

सौरभ लार्डगंज में पदस्थ थे

सौरभ जबलपुर के लार्डगंज थाने में पदस्थ थे और नरसिंहपुर जिले के मुनकवारा गांव के रहने वाले थे। 2018 बैच के इस जवान ने दो दिन पहले ही अपनी बहन को ससुराल से विदा कर घर लाया था। परिवार में शादी की खुशी थी, लेकिन अब बेटा ही नहीं रहा।

डॉक्टर ने बताया कि सौरभ की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है।

ये भी पढ़ें : Mp के हर संभाग में एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव: मंदसौर से CM Mohan Yadav करेंगे शुरुआत, मिलेगा ये फायदा

Advertisment

सौरभ एकलौते बेटे थे, परिवार में कोहराम

सौरभ अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उनकी मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। माता-पिता और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

नरसिंहपुर में खुलेगा सैनिक स्कूल: PPP मोड पर यह MP का छटवां स्कूल, जानें कब से शुरू होंगे एडमिशन

Narsinhpur Sainik School (2)

Madhya Pradesh Narsinghpur Sainik School: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर सैनिक स्कूल खुलेगा। यह मप्र का छठवां PPP सैनिक स्कूल हैं। पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के दिवंगत भतीजे मणिनागेन्द्र सिंह के नाम पर रखा गया है। यह नया स्कूल नरसिंहपुर जिले के श्रीधाम (गोटेगांव) में स्थापित किया जाएगा। मध्यप्रदेश में सबसे पहले चार साल पहले मंदसौर में पीपीपी मोड सैनिक स्कूल शुरू किया गया था। जिसके बाद एमपी के खरगोन, कटनी, नर्मदापुरम और फिर नीमच में सैनिक स्कूलों को अनुमति दी जा चुकी है। नरसिंहपुर के लिए रक्षा मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी संजय कुमार द्वारा अनुमति पत्र जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
jabalpur news Madhya Pradesh police news Saurabh Shukla heart attack MP police constable death Jabalpur cricket accident Saurabh Shukla news cricket death due to heart attack Munakwara village Saurabh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें