Advertisment

MP में ब्रांडेड कंपनियों का डुप्लीकेट सामान जब्त: जबलपुर में ऑटो पार्ट्स की दुकानों पर पुलिस का छापा

Jabalpur Duplicate Goods: MP के जबलपुर में ब्रांडेड कंपनियों का डुप्लीकेट बेच रहे  थे। पुलिस ने तीन ऑटो पार्ट्स की दुकानों पर छापा मारा, भारी मात्रा में डुप्लीकेट पार्ट्स जब्त किए।

author-image
BP Shrivastava
Jabalpur Duplicate Goods

Jabalpur Duplicate Goods: मध्य प्रदेश के जबलपुर में फिर डुप्लीकेट ऑटो पार्ट्स बेचने की शिकायत पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की है। पुलिस ने पुराने बस स्टैंड के पास से ऑटो पार्ट्स की तीन दुकानों पर छापामार कार्रवाई की है। जिसमें दुकानों से ब्रांडेड कंपनी के ऑटो पार्ट्स भारी मात्र में जब्त किए हैं।

Advertisment

ब्रॉडेड कंपनियों की शिकायत पर हुई कार्रवाई

ब्रॉडेड कंपनियों की तरफ से जबलपुर पुलिस को शिकायत मिली थी कि कुछ दुकानों पर उनके नाम के ब्रांड का इस्तेमाल कर नकली ऑटो पार्ट्स बेचे जा रहे हैं। कई बड़ी कंपनियों की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को ओमती की पुलिस ने पूरे दलबल के साथ छापामार कार्रवाई की और पंचनामा बना ऑटो पार्ट्स का सामान भारी मात्रा में जब्त किया।

ये भी पढ़ें: MP की IAS मसूरी अकादमी में पदस्थ: प्रियंका दास IAS (MP 2009) राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में डिप्टी डायरेक्टर (SR) नियुक्त

पुलिस कई एंगल से कर रही जांच

जानकारी के मुताबिक पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर यह ऑटो पार्ट्स असली है या नकली है, और नकली है तो यह पार्ट्स कहां बनाए जा रहे हैं। कौन इनके पीछे है और कहां-कहां सप्लाई हो रहे हैं। इसके अलावा पुलिस इस कारोबार में लगे लोगों तक भी पहुंचकर बड़ा भंडाफोड़ करने पर फोकस कर रही है।

Advertisment

इंदौर में आंखों के डॉक्टर से 30 लाख की ठगी: क्लिनिक के लिए उपकरण खरीदने किया पेमेंट, नहीं मिली डिलीवरी

Indore Eye doctor Fraud

Indore Eye doctor Fraud: इंदौर के पलासिया में एक आंखों के डॉक्टर के साथ फ्रॉड हो गया। वॉट्सऐप पर संपर्क कर ‘केयर ग्लोबल इंडिया’ नाम की कंपनी ने उनसे ठगी की। मामले में पलासिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, डॉ. महेश अग्रवाल का पलासिया इलाके में ‘श्री गणेश नेत्रालय’ नाम से क्लिनिक है। उन्होंने बताया कि क्लिनिक के लिए उन्हें ऑप्थेलमोलॉजी उपकरणों की जरूरत थी, जिसके लिए उन्होंने परिचितों से संपर्क किया। इस दौरान गाजियाबाद के आदित्य सिटी, इंदिरापुरम के रहने वाले राकेश कौल ने उनसे वॉट्सऐप पर संपर्क किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

jabalpur news Jabalpur Duplicate Goods branded companies Duplicate goods MP Jabalpur Duplicate Goods Auto Parts Shop Raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें