Advertisment

Air Connectivity: हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा- जबलपुर एयरपोर्ट पर अधिक टैक्स क्यों वसूला जा रहा? एक हफ्ते में जवाब दें

Jabalpur Air Connectivity: जबलपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट्स की संख्या घटने के मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि एयरपोर्ट पर अन्य शहरों की तुलना में अधिक टैक्स क्यों वसूला जा रहा है और क्या इसे घटाया जा सकता है? एक हफ्ते में जवाब दे

author-image
BP Shrivastava
Air Connectivity

हाइलाइट्स

  • जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई
  • जबलपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की संख्या घटी
  • कोर्ट ने पूछा- अधिक टैक्स क्यों लिया जा रहा
Advertisment

Jabalpur Air Connectivity: मध्य प्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट्स की संख्या घटने के मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया है । एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पूछा है कि जबलपुर एयरपोर्ट पर अन्य शहरों की तुलना में अधिक टैक्स क्यों वसूला जा रहा है और क्या इसे घटाया जा सकता है?

'एयरपोर्ट पर ज्यादा टैक्स वसूलने से संचालन महंगा'

बताया गया कि कई विमान कंपनियों ने दलील दी है कि जबलपुर एयरपोर्ट पर ज्यादा टैक्स वसूले जाने के कारण उड़ानों का संचालन महंगा हो गया है, जिससे कई फ्लाइट्स को बंद करना पड़ा। इस मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से स्पष्ट करने को कहा कि जनहित में वह टैक्स में कितनी कटौती कर सकती है?

कोर्ट ने कहा- सरकार उचित समाधान निकाले

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को एक हफ्ते के भीतर जवाब पेश करने का निर्देश दिया है। एयर कनेक्टिविटी में लगातार गिरावट को देखते हुए अदालत ने इस मुद्दे को गंभीर माना है और सरकार से उचित समाधान निकालने को कहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP में 3 IAS को अतिरिक्त प्रभार: ACS अशोक वर्णवाल को APC, ACS संजय दुबे को अध्यक्ष ESB का एडिशनल चार्ज

फ्लाइट्स की संख्या में कमी से जबलपुर और आसपास के यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। व्यवसायिक,पर्यटन और मेडिकल जरूरतों के लिए हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को अन्य शहरों की यात्रा करने के लिए वैकल्पिक और अधिक समय लेने वाले साधनों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। अब पूरा मामला सरकार की पहल पर निर्भर करेगा।

MP Nursing College Scam: हाईकोर्ट ने अपात्र कॉलेजों की मान्यता की ओरिजनल फाइलें पेश करने दिया आदेश

Advertisment

MP Nursing College Scam

MP Nursing College Scam: मध्यप्रदेश नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े मामले में मप्र हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच ने अपात्र नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता की ओरिजनल फाइलें कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। साथ ही हाईकोर्ट ने कहा कि मप्र नर्सिंग काउंसिल ऑफिस के आसपास लगे कैमरों की जांच की जाए। नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े मामले में लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल की जनहित याचिका में हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच के जस्टिस संजय द्विवेदी और जस्टिस अचल कुमार पालीवाल ने शुक्रवार को सुनवाई की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP news jabalpur news janhit yachika MP Highcourt News Jabalpur Air Connectivity Air News Highcourt News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें