नर्मदापुरम। MP Itarsi Station: मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर GRP जवान की सूझबूझ से एक महिला की जान बच गई। GRP जवान अखिलेश ने अपनी जान पर खेलकर महिला को मौत के मुंह से बाहर निकाला। दरअसल महिला चलती ट्रेन से उतरते वक्त गिर गई थी। इस दौरान वहां मौजूद GRP जवान अखिलेश ने दौड़कर महिला को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया। ये पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में भी कैद हुई है।
दो दिन पहले की है घटना
आपको बता दें घटना इटारसी स्टेशन (MP Itarsi Station) की दो दिन पहले की बताई जा रही है। जहां ट्रेन से उतरते समय महिला प्लेटफॉर्म पर जा गिरी। जिसके बाद जवान ने दौड़कर उसे बाहर निकाला। जिससे महिला ट्रेन की चपेट में आने से बच गई। इस घटना की बात महिला ने अखिलेश सोनके का आभार जताते हुए धन्यवाद किया।
ये है पूरा मामला
ट्रेन से उतरते वक्त महिला अनियंत्रित हो गई। चलती ट्रेन से युवती के पैर प्लेटफार्म पर घिसटता रहा। इसी बीच जीआरपी (GRP) के कांस्टेबल 637 अखिलेश सोनके की नजर उस महिला पर पड़ी। जिसने तुरंत अपनी जान पर खेलकर युवती को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया। जिसके बाइ बड़ी घटना होने से बच गई। जानकारी के अनुसार घटना दो दिन पहले 27 मई की है। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि की युवती कौन थी, वह कहां से आ रही थी, इसका जानकारी जीआरपी (GRP) को भी नहीं है। घटना के बाद युवती अपने परिचित युवक के साथ प्लेटफार्म से जाते हुए नजर आ रही है।
MP Weather: 13 जिलों में ओलावृष्टि, 10 जिलों में तेज हवाओं का यलो-ऑरेंज अलर्ट