Advertisment

MP Itarsi Station: भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन से फिसला महिला का पैर, GRP जवान ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो

इटारसी रेलवे स्टेशन पर GRP जवान कांस्टेबल 637 अखिलेश सोनके की सूझबूझ ने भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन से पैर फिसलने पर जान बचाई है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Itarsi Station: भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन से फिसला महिला का पैर, GRP जवान ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो

नर्मदापुरम। MP Itarsi Station: मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर GRP जवान की सूझबूझ से एक महिला की जान बच गई। GRP जवान अखिलेश ने अपनी जान पर खेलकर महिला को मौत के मुंह से बाहर निकाला। दरअसल महिला चलती ट्रेन से उतरते वक्त गिर गई थी। इस दौरान वहां मौजूद GRP जवान अखिलेश ने दौड़कर महिला को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया। ये पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में भी कैद हुई है।

Advertisment

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेस में किस नेता को मिलेगी ​बड़ी जिम्मेदारी? दिल्ली में बैठक

दो दिन पहले की है घटना

आपको बता दें  घटना इटारसी स्टेशन  (MP Itarsi Station) की दो दिन पहले की बताई जा रही है। जहां ट्रेन से उतरते समय महिला प्लेटफॉर्म पर जा गिरी। जिसके बाद जवान ने दौड़कर उसे बाहर निकाला। जिससे महिला ट्रेन की चपेट में आने से बच गई। इस घटना की बात महिला ने अखिलेश सोनके का आभार जताते हुए धन्यवाद किया।

Ujjain Mahakal: महाकाल में फिर शुरू हुई श्रद्धालुओं की एंट्री, रविवार को आंधी-तूफान से खंडित हुई थी मूर्तियां

Advertisment

ये है पूरा मामला

ट्रेन से उतरते वक्त महिला अनियंत्रित हो गई। चलती ट्रेन से युवती के पैर प्लेटफार्म पर घिसटता रहा। इसी बीच जीआरपी (GRP) के कांस्टेबल 637 अखिलेश सोनके की नजर उस महिला पर पड़ी। जिसने तुरंत अपनी जान पर खेलकर युवती को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया। जिसके बाइ बड़ी घटना होने से बच गई। जानकारी के अनुसार घटना दो दिन पहले 27 मई की है। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि की युवती कौन थी, वह कहां से आ रही थी, इसका जानकारी जीआरपी (GRP) को भी नहीं है। घटना के बाद युवती अपने परिचित युवक के साथ प्लेटफार्म से जाते हुए नजर आ रही है।

MP Weather: 13 जिलों में ओलावृष्टि, 10 जिलों में तेज हवाओं का यलो-ऑरेंज अलर्ट

MP news MP Itarsi Station narmadapuram itarsi station news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें