Advertisment

MP Itarsi News: IIT टॉपर छात्रा ने की खुदकुशी, परीक्षा में कम नंबरों से थी परेशान!

Madhya Pradesh Itarsi IIT Roorkee BTech Student Suicide Case; मध्य प्रदेश के इटारसी की एक IIT टॉपर छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा सेकेंड ईयर के एग्जाम में कम नंबर आने से परेशान थी।

author-image
Ashi sharma
MP Itarsi News

MP Itarsi News

MP Itarsi News: मध्य प्रदेश के इटारसी की एक IIT रुड़की टॉपर छात्रा ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक छात्रा  सेकेंड ईयर के एग्जाम में कम नंबर आने से परेशान थी। खुदकुशी से पहले उसने अपनी मां को फोन करके यह पूछा था कि 'शादी की सालगिरह पर क्या लाऊं?'

Advertisment

घटना तब सामने आई जब छात्रा के एक दोस्त ने उसके कमरे की खिड़की से झांका और उसे लटका हुआ पाया। तुरंत मदद के लिए सूचना दी गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। छात्रा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

छात्रा के परिवार और दोस्तों के अनुसार, वह पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहती थी और IIT में दाखिला लेने के बाद से ही उस पर अकादमिक दबाव बहुत ज्यादा था। सेकेंड ईयर के एग्जाम में कम नंबर आने के बाद वह गंभीर रूप से तनावग्रस्त हो गई थी।

इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और छात्रा की मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Advertisment
itarsi news IIT Roorkee Student Suicide Itarsi Girl Suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें