Advertisment

MP ITARSI:नेशनल हाईवे पर बना पहला बेली ब्रिज,आर्मी ने किया युद्ध स्तर पर काम

MP ITARSI:नेशनल हाईवे पर बना पहला बेली ब्रिज,आर्मी ने किया युद्ध स्तर पर काम

author-image
Bansal News
MP ITARSI:नेशनल हाईवे पर बना पहला बेली ब्रिज,आर्मी ने किया युद्ध स्तर पर काम

Itarsi: आज रविवार सुखतवा पर बेली ब्रिज बनाने के कार्य में आर्मी की टीम युद्ध स्तर पर जुटी हुई है। 80 जवानों की कंपनी द्वारा दिन-रात मौका स्थल पर काम किया जा रहा है। जवानों की टीम ने महज 3 दिन में ही बैली ब्रिज का संपूर्ण स्ट्रक्चर खड़ा किया है। अब फाइनल ट्रायल के बाद ब्रिज पर 31 अगस्त से आवागमन शुरू किया जाएगा। यह मध्यप्रदेश में नेशनल हाईवे पर बना पहला बेली ब्रिज होगा। नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने रविवार को सूखतवा पहुंचकर यहां कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बैली के संबंध में आर्मी के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा भी की। कलेक्टर ने यहां आर्मी की टीम के साथ भोजन भी किया। कलेक्टर स्वयं अपने घर से भोजन मिठाई और फल लेकर गए थे। इस दौरान एसडीएम इटारसी मदन रघुवंशी भी उपस्थित रहे।

Advertisment

40 टन वजनी वाहन निकल सकेंगे

पुराने पुल के दोनों ओर से आर्मी की टीम ने बैली ब्रिज को कसा हैं। ब्रिज की लंबाई 93 फीट और चौड़ाई 10.5 फीट है। पुल का वजन 60 टन है। ब्रिज पर से 40 टन वजन के वाहन निकाले जाएंगे। बैली ब्रिज के दोनों हिस्से नदी के पुराने पुल के दोनों सिरे से जोड़े गए हैं । ब्रिज के दोनों तरफ लोहे की रेलिंग है और बीच में ही लोहे की मजबूत प्लेट्स लगाई गई है

बीच से टूटकर गिरा था ब्रिज

दरअसल बैतूल की तरफ से इटारसी आ रहा 150 व्हील का ट्राला हैवी मशीन लेकर गुजर रहा था कि पुल ट्राले का वजन नहीं झेल पाया और टूट गया था। हादसे के बाद इटारसी-नागपुर हाइवे पर यातायात बाधित हो गया था।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें