/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Wag2wbvJ-Breaking-News.webp)
Breaking News
Bhopal Terrorist Arrest: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ISIS से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक दक्षिण दिल्ली से और दूसरा मध्य प्रदेश से।
भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र से एक ISIS आतंकी, जिसका नाम अदनान बताया गया है, को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई को दिल्ली स्पेशल सेल और भोपाल ATS ने मिलकर अंजाम दिया। अदनान को धनतेरस के दिन गिरफ्तार किया गया और दीपावली की रात उसे दिल्ली रवाना कर दिया गया।
अपने परिवार के साथ रहता था आतंकी अदनान खान
भोपाल में गिरफ्तार किया गया ISIS आतंकी अदनान खान अपने परिवार के साथ इंदस रेजेंसी कॉलोनी के मकान नंबर A-46 में रह रहा था। उसने यह डुप्लेक्स मकान किराए पर लिया था। गिरफ्तारी के वक्त अदनान के पिता सहित उसके परिवार के अन्य सदस्य भी घर में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से इसी इलाके में रह रहा था और खुद को आम निवासी की तरह पेश करता था।
भोपाल से गिरफ्तार किया गया आतंकी अदनान खान पहले भी सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर रह चुका है। साल 2024 में उसे एटीएस ने जज को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया था। अदनान ने ज्ञानवापी मंदिर-मस्जिद विवाद पर दिए गए फैसले के बाद जज को धमकी दी थी। ताजा छापेमारी में आतंकियों के पास से आईएसआईएस का झंडा, कपड़े, मास्क, लैपटॉप और पेन ड्राइव बरामद किए गए हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि अदनान और उसके साथी साउथ दिल्ली और अन्य सार्वजनिक स्थलों को निशाना बनाने की तैयारी में थे। उन्होंने “मुस्लिम ब्रदरहुड” नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया था, जिसके जरिए वे एक हैंडलर से संपर्क में रहते थे, जो सीरिया में बैठा था और उन्हें निर्देश देता था।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-10-24-at-11.05.58-AM.webp)
जांच में खुलासा हुआ है कि यह मॉड्यूल फिदायीन हमले (आत्मघाती हमला) की तैयारी कर रहा था और इसके तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े हैं। पुलिस ने आतंकियों के पास से संदिग्ध सामान, डिजिटल डिवाइस और विस्फोटक बनाने की सामग्री बरामद की है।
छठ पूजा से पहले राजधानी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक अहम इनपुट मिला, जिसके आधार पर देर रात कई जगह छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आतंकी को दिल्ली के सादिक नगर इलाके से और दूसरे को मध्य प्रदेश के भोपाल से पकड़ा गया है।
ये भी पढ़ें : Riya Rajak Death Case: पूर्व डीएसपी के बेटे ने किया था हर्ष फायर, अब दोनों लापता, तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों गिरफ्तार आरोपी आतंकी संगठन ISIS से जुड़े हुए हैं और देश में फिदायीन हमला करने की तैयारी में थे। उनके पास से कई संदिग्ध सामान, डिजिटल डिवाइस और विस्फोटक बनाने से जुड़ी सामग्री भी जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी जिनका नाम अदनान बताया गया है IED ब्लास्ट करने की ट्रेनिंग के अंतिम चरण में थे।
फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और अन्य जांच एजेंसियां इनसे गहन पूछताछ कर रही हैं। शुरुआती जांच में कई चौंकाने वाले सुराग मिले हैं। एजेंसियों का मानना है कि इनके नेटवर्क से जुड़े कुछ और लोग दिल्ली और अन्य राज्यों में सक्रिय हो सकते हैं। इसी सिलसिले में कई ठिकानों पर रेड जारी है और संभावित सहयोगियों की तलाश तेज कर दी गई है।
ये भी पढ़ें : Latest Update: विश्न मनाएगा पोलियो दिवस, MP में मतदाता सूची में सुधार का अंतिम दिन, CG में नक्सली करेंगे आंदोलन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें