MP IPS Transfer: मध्यप्रदेश शासन ने रविवार को पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी की है। यहां 15 सीनियर आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। सीनियर आईपीएस योगेश देशमुख को प्रभारी डीजी विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन की जिम्मेदारी दी गई, वहीं 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश गुप्ता (ADG) काे नया खेल संचालक बनाया गया है।
देखें पूरी ट्रांसफर लिस्ट…
खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता को रेल की जिम्मेदारी
स्पेशनल डीजी आदर्श कटियार को दूरसंचार से प्रशासन (पीएचक्यू, भोपाल) पदस्थ किया गया। वहीं एडीजी सोनीली मिश्रा ट्रेनिंग और संचालक मप्र पुलिस अकादमी भौंरी भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) से चयन और भर्ती की जिम्मेदारी के साथ एडीजी पीटीआरआई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
एजीडी रवि कुमार गुप्ता को खेल संचालक से हटाकर रेल (ADG) की जिम्मेदारी दी गई है। इनकी जगह 1999 बैच के आईपीएस राकेश गुप्ता को नया खेल संचालक बनाया गया है। एडीजी राकेश गुप्ता अभी तक मुख्यमंत्री के ओएसडी (विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी) थे, साथ में इनके पास विशेष सशस्त्र बल का अतिरिक्त प्रभार था।
IPS गौरव राजपूत बने रीवा आईजी
2004 बैच के आईपीएस गौरव राजपूत को रीवा जोन का आईजी बनाया गया है। अभी गौरव राजपूत ओएसडी (पदेन सचिव) गृह विभाग वल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल में पदस्थ थे। इनके स्थान पर अब आईजी एवं डीआईजी एसएएफ मध्य क्षेत्र भोपाल कृष्णावेनी देसावतु को ओएसडी (पदेन सचिव) गृह विभाग मंत्रालय भोपाल भेजा गया है।
डीआईजी रीवा साकेत प्रकाश को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। इनकी जगह राजेश सिंह, डीआईडी एवं कमांडेंट 25वीं बटालियन एसएएफ भोपाल को रीवा का डीआईजी बनाया गया है।
एमपी में पुलिस पर फिर हमला: सीहोर में SI गंभीर रूप से घायल, जवानों ने भागकर बचाई जान
MP Sehore Police Attacked: मध्यप्रदेश में इस बार सीहोर में पुलिस टीम पर हमला हुआ है। यहां इछावर तहसील के एक गांव में विवाद की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी। पुलिस के पहुंचते ही लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया और हमला कर दिया। हमले में SI गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों को मौके से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…