/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-IPS-Transfer-1.webp)
MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश में एक बार फिर पुलिस विभाग में IPS अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं। आपको बता दें कि इस बार तीन आईपीएस अफसरों के प्रभार बदले हैं। सरकार ने मंगलवार देर रात ट्रांसफर लिस्ट जारी की है।
आपको बता दें कि गणेश प्रतिमा जुलूस पर पथराव के बाद रतलाम एसपी को हटाया गया है। इसे लेकर हिंदू संगठनों ने कार्रवाई की मांग थी। मंगलवार शाम को संगठन के पदाधिकारी मामले की निष्पक्ष जांच के लिए कलेक्टर राजेश बाथम से भी मिलने पहुंचे थे।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1833713634330968183
रतलाम एसपी को इसलिए हटाया
बता दें कि रतलाम में शनिवार रात को गणेश प्रतिमा जुलूस पर पथराव हुआ था, जिसे लेकर हिंदू सर्व समाज ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। संगठन ने कहा था कि जूलूस में पथराव में पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज में एक युवक की मौत हो गई। युवक का बिना पोस्टमॉर्टम का दवाब बनाकर अंतिम संस्कार करवा दिया। जूलूस में पत्थर फेंका गया, लेकिन पुलिस ने इसे अफवाह का नाम दिया और गुमराह किया।
हिंदू संगठनों ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया और कहा कि अगर तय समय में मामले की जांच और कार्रवाई नहीं हुई तो हम सड़क पर उतरेंगे।
इसके 4 घंटे बाद ही रात करीब 12 बजे SP राहुल कुमार लोढ़ा को रतलाम से हटाकर भोपाल रेल एसपी बना दिया गया। अब नरसिंहपुर एसपी अमित कुमार रतलाम का एसपी बनाया गया है।
यहां देखें पूरी लिस्ट...
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/MP-IPS-Transfer-2-188x300.webp)
आदेश के अनुसार इनके हुए तबादले
- IPS राहुल कुमार लोढ़ा (बैच 2011) को भोपाल रेल एसपी के पद पर स्थानांतरित (MP IPS Transfer) किया गया है, जो कि वर्तमान में रतलाम जिले में एसपी के पद पर पदस्थ थे।
- IPS अमित कुमार (बैच 2016) को रतलाम एसपी बनाया गया है। वर्तमान में वे नरसिंहपुर जिले में एसपी के पद पर पदस्थ थे।
- IPS मृगाखी डेका (बैच 2018) को नरसिंहपुर एसपी बनाया गया है। इससे पहले वे भोपाल में रेल एसपी के पद पर पदस्थ थीं।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: मध्यप्रदेश में बनाया गया परिसीमन आयोग, अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने बताया कैसे करेगा काम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें