MP Additional SP Transfer List: मध्यप्रदेश शासन ने राज्य पुलिस सेवा के चार अफसरों के शुक्रवार, 27 जून को तबादले कर दिए गए। इसमें सभी एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। इसमें दमोह, उज्जैन और भोपाल के दो एडिशनल एसपी इधर से उधर किए गए।
4 एडिशनल एसपी के तबादले, पल्लवी शुक्ला उज्जैन से जबलपुर पदस्थ #MPNews #MPPolice pic.twitter.com/HULKXsoYKR
— Bansal News Digital (@BansalNews_) June 27, 2025
देखें पूरी लिस्ट…
एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा को दमोह से पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक, एडिशनल एसपी उज्जैन पल्लवी शुक्ला को जबलपुर भेजा गया है। इसी तरह एडिशनल एसपी ( आर्म्स 7बटालियन एसएएफ भोपाल) संजय सिंह पवार को एडिशनल पुलिस डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक जोन 1 एंड 2 भोपाल नगरीय पुलिस और एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक जोन 1 एंड 2 भोपाल नगरीय पुलिस विक्रम सिंह रघुवंशी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीटीआरआई पुलिस मुख्याल भोपाल पदस्थ किया गया है।
ये भी पढ़ें: MP Police Transfer: मध्यप्रदेश में 5 साल से एक ही थाने में जमे पुलिस वालों का होगा ट्रांसफर, आने वाली है दूसरी लिस्ट
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Rise Conclave Ratlam: रिन्युएबल एनर्जी में निवेश पर 20% सब्सिडी का ऐलान, पंचायतों के लिए CM यादव ने की ये बड़ी घोषणा
MP RISE Conclave 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम में शुक्रवार, 27 जून को रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड इम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में औद्योगिक निवेश पर 20% की सब्सिडी देने का ऐलान किया। साथ ही कॉन्क्लेव में 1674 करोड़ के निवेश प्राप्त हुए। इनसे 3780 लोगों रोजगार मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….