Advertisment

MP IPS Transfer List: मप्र में सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले, ए.साई‌ मनोहर ADG साइबर सेल नियुक्त

MP IPS Transfer List: मध्य प्रदेश सरकार ने देर रात एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 4 वरिष्ठ IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया।

author-image
Ashi sharma
MP IPS Transfer List

MP IPS Transfer List

MP IPS Transfer List: मध्य प्रदेश सरकार ने देर रात एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 4 वरिष्ठ IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया। इन अधिकारियों में ए साई मनोहर, मीनाक्षी शर्मा, मनीष शंकर शर्मा और डीपी गुप्ता शामिल हैं। इनमें से डीपी गुप्ता पहले से ही विवादों में रहे हैं और उन्हें पहले परिवहन आयुक्त के पद से हटाया जा चुका है।

Advertisment

अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारियां

[caption id="attachment_754347" align="alignnone" width="748"]MP IPS Transfer List MP IPS Transfer List[/caption]

नीचे दी गई तालिका में अधिकारियों के नाम और उन्हें मिली नई जिम्मेदारियों का विवरण दिया गया है:

किस को मिली क्या जिम्मेदारी
ए साईं मनोहरADG साइबर
मीनाक्षी शर्माविशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, एमपी भवन, दिल्ली
मनीष शंकर शर्माADG रेल पुलिस मुख्यालय
डीपी गुप्ताADG सामुदायिक पुलिसिंग, PHQ
Advertisment

डीपी गुप्ता विवादों में क्यों रहे?

डीपी गुप्ता इन अधिकारियों में सबसे ज्यादा विवादों में रहे हैं। मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई और विवादों के बीच 2 जनवरी को सरकार ने उन्हें परिवहन आयुक्त के पद से हटाकर वापस पुलिस मुख्यालय भेज दिया था।

उस समय उनकी जगह ADG विवेक शर्मा को परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।अब करीब एक महीने बाद डीपी गुप्ता को ADG सामुदायिक पुलिसिंग, RTI, लोक सेवा गारंटी, कोऑपरेटिव फ्रॉड और पुलिस मैनुअल की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें- MP IPS Transfer List : मध्य प्रदेश में IPS के बड़े स्तर पर तबादले, सचिन अतुलकर को छिंदवाड़ा भेजा

Advertisment
MP IPS Transfer List
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें