MP IPS Meet: मध्यप्रदेश के भोपाल में आईपीएस (इंडियन पुलिस सर्विस) मीट के दूसरे दिन पुलिस अफसरों ने अपने परिवार के साथ स्पोर्ट्स और कल्चरल एक्टिविटीज में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पुलिस ऑफिसर्स मेस में आयोजित कल्चरल इवेंट में अफसरों और उनके परिवारों ने खूब आनंद लिया। इवेंट में बच्चों के लिए भी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और उनके मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए।
भोपाल: IPS मीट में DGP का अलग अंदाज, DGP कैलाश मकवाना ने गाया गाना#Bhopal #MADHAYAPADESH #MPNews #NewsUpdate #UPDATE #BANSALNEWS pic.twitter.com/36VbuuYj0L
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 8, 2025
डीजीपी कैलाश मकवाना ने स्टेज पर प्रस्तुति दी, उनके साथ रिटायर्ड डीजीपी सुधीर सक्सेना ने भी सुर मिलाकर गाना गाया।
सांस्कृतिक और आउटडोर गेम्स में ग्वालियर जोन प्रथम
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और आउटडोर गेम्स में ग्वालियर जोन ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रथम स्थान हासिल किया। इस टीम का नेतृत्व आईजी ग्वालियर अरविंद सक्सेना ने किया। प्रतियोगिता में चंबल से 4 और सागर से 1 प्रतिभागी सहित ग्वालियर से कुल 24 प्रतिभागी शामिल हुए।
अफसरों ने किया गौंडी नृत्य
कार्यक्रम के दौरान आईपीएस अफसरों ने आदिवासी गीतों पर गौंडी नृत्य किया। इसके अलावा, मालवा की संस्कृति पर आधारित गीतों पर भी समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। एसपी रेल राहुल कुमार लोढ़ा ने अपनी पत्नी के साथ स्पेशल परफॉर्मेंस दी, जिस पर खूब तालियां बजीं।
मीट में आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष एडीजी रवि गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट आईजी अरविंद सक्सेना, सेक्रेटरी रियाज इकबाल सहित प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों के एसपी सहित तमाम आईपीएस अफसर परिवार के साथ शामिल हुए।
डीजीपी ने परिवार के साथ फैशन शो में हिस्सा लिया
देर शाम हुए फैशन शो में डीजीपी कैलाश मकवाना ने परिवार के साथ शिकरत की। इस फैशन शो में आईपीएस अफसर परिवार के साथ किसी एक संस्कृति के परिधानों में नजर आए। आईपीएस अमित सिंह आदिवासी वेशभूषा में परिवार के साथ रैंप वॉक करते नजर आए। हाथ में तीर कमान लेकर फैशन शो में हिस्सा लिया। उनका ये शो काफी सराहा गया।
दिल्ली की जीत पर मध्यप्रदेश में जश्न: सीएम ने कहा- आप और कांग्रेस की असलियत जनता जान गई, इनके फैलाए कीचड़ में खिला कमल
MP BJP CM Mohan Yadav: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर मध्यप्रदेश में भी जश्न मनाया जा रहा है। भोपाल स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी। कार्यकर्ता ढोल की थाप पर जमकर थिरकते नजर आए। दिल्ली विधानसभा में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी हुई है। दिल्ली में बीजेपी ने 48 सीटें जीती है और मजबूत बहुत हासिल किया है, वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…