MP IPS Meet : IAS सर्विस मीट में गृहमंत्री ने सीएम को बताया सिंघम, जानें और क्या कहा

MP IPS Meet : IAS सर्विस मीट में गृहमंत्री ने सीएम को बताया सिंघम, जानें और क्या कहा

भोपाल। MP IPS Meet  भोपाल में IAS सर्विस मीट के बाद अब IPS सर्विस मीट का भी आयोजन किया जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सर्विस मीट का शुभारंभ किया। सीएम ने पुलिसकर्मियों की कर्तव्‍यनिष्‍ठा और सेवा के जज्‍बे को सराहते हुए कहा कि देशभक्ति और जनसेवा के भाव का अक्षरश: साल भर क्रियान्वयन होते मैंने देखा है। वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीएम शिवराज को सिंघम बताया। उन्होंने कहा कि जब तमाम डकैतों का आतंक था, तब लगभग सिंघम जैसा अवतार सीएम शिवराज का हुआ। आज आपको जानकर अचंभा होगा कि प्रदेश में अब एक भी संगठित गिरोह नहीं है। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्‍सेना के साथ-साथ आला पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।

ये होंगे आगे के कार्यक्रम — MP IPS Meet
आपको बता दें कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में सुबह 11:30 बजे से कार्यक्रम की शुभारंभ किया। आपको बता दें कार्यक्रम के बाद सभी आईपीएस अधिकारी रातापानी जंगल रिजॉर्ट भी जाएंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति — MP IPS Meet
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में होने वाले इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। इसके बाद आईपीएस अधिकारी और उनके परिजन रातापानी जंगल रिजॉर्ट के साथ—साथ भोपाल के कई पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password