Advertisment

MP International Forest Fair : सीएम ने दी बधाई, कहा; ब्रिटेन के लोग पी रहे महुए की चाय

author-image
Bansal News
MP International Forest Fair : सीएम ने दी बधाई, कहा; ब्रिटेन के लोग पी रहे महुए की चाय

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 7 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वन मेले का आयोजन मंगलवार 20 दिसंबर से शुरू हो गया है। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मेले का शुभारंभ भगवान धन्वन्तरि के चरणों में नमन व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस मेले का आयोजन 20 से 26 दिसंबर तक लाल परेड ग्राउंड में जारी रहेगा। हर्बल और आयुर्वेदिक सामग्रियों को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से इस अंतरराष्ट्रीय वनमेला का आयोजन किया जाता है। मंगलवार को इस आयोजन में अलग-अलग राज्यों के साथ ही नेपाल, भूटान के साथ ही अन्य देशों से व्यापारी पहुंचे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान वन औषधि व अन्य स्टॉलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह भी उपस्थित हैं।

Advertisment

सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस समृद्ध वन मेले के आयोजन के लिए आपको बधाई देता हूं। गले के लिए मुलेठी से अच्छी कोई चीज नहीं। औषधियों से अपने शरीर को निरोग करें। इनसे हमारे भाई-बहनों की आय भी बढ़ेगी। सीएम ने कहा कि ब्रिटेन में लोग महुए की चाय पी रहे हैं। महुए में औषधीय गुण हैं। अचार की चिरौंजी, हर्रा, बहेड़ा, आंवला अनेक औषधियों से वनों में रहने वाले भाई-बहन अपनी आय बढ़ाएं, इसमें हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कई चीजों में हमारी आयुर्वेदिक औषधि का कोई तोड़ नहीं है। उस समय हमारा काढ़ा काम आया। वनों में औषधियों का खजाना छिपा हुआ है। वनोपज से हम अपने भाई बहनों की आय बढ़ाने का काम करें। मैं वन विभाग को बधाई देता हूं। मध्यप्रदेश का वन विभाग नित नए इतिहास रच रहा है। तेंदुआ स्टेट तो था ही अब चीता स्टेट भी बन गया है। मध्यप्रदेश की जलवायु उन्हें रास आ गई है।

खबर में अपडेट जारी है-

forest International #forest of dean #forest trip video blair breard economics upsc bank po international trade find international buyers how to find buyers in international market international forest fair international forest fair का शुभारंभ international herbal fair international herbal fair 2017 international herbal fair 2021 international van mela suicide in the forest the forest the forest official trailer the forest trailer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें