Advertisment

MP Vehicle Registration: एमपी में 9 हजार वाहनों के बीमा में भारी गड़बड़ी, डीलर्स की गलती से नहीं हो रहे रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने पाया कि डीलरों ने 9000 वाहनों के बीमा संबंधी जानकारी वाहन पोर्टल पर अपलोड नहीं की हैं, जिससे उनके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अटकी हुई है। परिवहन आयुक्त ने डीलरों को डेटा अपलोड करने की चेतावनी दी है।

author-image
Bansal news
MP Vehicle Registration: एमपी में 9 हजार वाहनों के बीमा में भारी गड़बड़ी, डीलर्स की गलती से नहीं हो रहे रजिस्ट्रेशन

MP Vehicle Registration: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में हुई समीक्षा में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। प्रदेश में 9 हजार ऐसे वाहन मिले हैं, जिनके बीमा में भारी गड़बड़ी है और डीलरों द्वारा पोर्टल पर अनलोडेड जानकारी की वजह से उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। इस बड़ी गड़बड़ी के कारण वाहन मालिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब मामले में परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा ने डीलरों को तुरंत सुधार करने और 15 अगस्त तक डेटा अपलोड करने का आदेश दिया है।

Advertisment

पोर्टल पर अपलोड नहीं बीमा डिटेल्स

परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा में सामने आया कि 1 अप्रैल 2019 के बाद रजिस्ट्रेशन कराए गए लगभग 9,000 वाहन ऐसे हैं जिनके हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के बावजूद बीमा विवरण पोर्टल पर नहीं अपलोड किए गए। यह देरी डीलरों की गलती के कारण हो रही है, जिससे वाहन मालिकों को रजिस्ट्रेशन नहीं मिल पा रहा है।

डीलरों की गलती ने बढ़ाई परेशानी

डीलरों ने बीमा की जानकारी या तो भर ही नहीं या फिर गलत डेटा पोर्टल पर दर्ज किया है। जिसके परिणाम स्वरूप वाहन मालिक रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं। डीलरों की गलती ने वाहन मालिकों की परेशानी बढ़ा दी है।

परिवहन आयुक्त की स्पष्ट चेतावनी

परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा ने स्पष्ट कहा कि डीलरों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ बीमा डाटा 15 अगस्त तक पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। नहीं होने पर वाहन स्वामी संबंधित डीलर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
bhopal news rto vehicle registration MP transport Department high security registration plate MP vehicle registration issue mp vehicle insurance missing HSRP not uploaded MP vehicle dealer 9000 vehicles registration pending MP insurance portal MP dealer negligence Transport Commissioner Vivek Sharma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें