Advertisment

MP Industry Conclave: MP में पैसिफिक मेटा स्टील करेगा 3200 करोड़ का इन्वेस्टमेंट, बंसल ग्रुप करेगा 1350 करोड़ का निवेश

MP Industry Conclave: MP में पैसिफिक मेटा स्टील करेगा 3200 करोड़ का इन्वेस्टमेंट, बंसल ग्रुप करेगा 1350 करोड़ का निवेश

author-image
BP Shrivastava
MP Regional Industry Conclave

MP Regional Industry Conclave: सीएम डॉ. मोहन यादव ने शु्क्रवार को सागर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) के शुभारंभ सत्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा, भविष्य का बुन्देलखंड, विकसित बुन्देलखंड होगा। प्रदेश में उद्योगों के विकास का कार्य निरंतर जारी रहेगा। छोटे से छोटे उद्यमी की सहायता के लिए भी राज्य सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। केन-बेतवा परियोजना के क्रियान्वयन से बुन्देलखंड के ढाई लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता की वृद्धि होगी, जिससे बुन्देलखंड क्षेत्र का स्वरूप बदल जाएगा। सागर में एयरपोर्ट का निर्माण होगा। इससे एविएशन क्षेत्र में संभावनाएं बढ़ेंगी। प्रदेश के कई स्थानों पर विमानन की गतिविधियों के लिए केन्द्र सरकार का पूर्ण सहयोग मिल रहा है, इससे रोजगार भी बढ़ेगा।

Advertisment

6 जिलों में इन्वेस्टमेंट फेसिलिटेशन सेंटर शुरू

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (MP Industry Conclave) के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश के अवसरों पर केन्द्रित लघु फिल्म "एडवांटेज एमपी" का प्रदर्शन किया गया। सीएम यादव ने एमपीआईडीसी के सागर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय का वर्चुअल भूमिपूजन किया। उन्होंने सागर संभाग के 6 जिलों सागर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर और दमोह में इन्वेस्टमेंट फेसिलिटेशन सेंटर और संभागीय मुख्यालय में एमपीआईडीसी (MPIDC) के रीजनल ऑफिस का शुभारंभ किया।

publive-image

कोयंबटूर में MPIDC कार्यालय का वर्चुअल शुभारंभ

सीएम यादव ने इसके साथ ही कोयंबटूर (तमिलनाडु) में एमपीआईडीसी (MPIDC) के कार्यालय का भी वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र से सिंधगवां की जलापूर्ति के लिए नगर निगम सागर और एमपीआईडीसी के मध्य ट्रीटेड वाटर प्रदाय के लिए एमओयू हुआ।

96 औद्योगिक इकाइयों को 240 एकड़ जमीन आवंटित

इस मौके पर सीएम यादव ने 96 औद्योगिक इकाइयों के आशय-पत्र जारी किए। इन इकाइयों को 240 एकड़ भूमि आवंटित की जाना है। इससे 1 हजार 560 करोड़ का पूंजी निवेश एवं 5 हजार 900 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्रदाय किया जाना प्रस्तावित है।

Advertisment

publive-image

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: प्रमुख निवेश प्रस्ताव और संभावित रोजगार

publive-image

publive-image

बुंदेलखंड इनोवेशन चैलेंज 'हैकाथॉन' के विजेता पुरस्कृत

publive-image

सीएम यादव ने बुंदेलखंड इनोवेशन चैलेंज (हैकाथॉन) के विजेताओं बेम्बू वर्ल्ड के सुजीत तिवारी, सेवा हब के आशीष शर्मा, निम्बस गेमिंग के विपुल सिंह परमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए। जय अनाग गायत्री प्राइवेट लिमिटेड की निलय शर्मा को सर्वश्रेृष्ठ महिला उद्यमी के रूप में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बुक ऑडियो के लिए सोशल मीडिया क्रिऐटर राजीव यादव भी पुरस्कृत किए गए।

इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में विदेशी प्रतिनिधि भी हुए शामिल

क्षेत्रीय इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (MP Industry Conclave) के शुभारंभ सत्र में मंगोलिया के राजदूत गनबोल्ड डंबजाव, टीडब्ल्यू के सीईओ इंगो सोईलर, थाईलैंड के महावाणिज्यदूत डोनाविट पूलसावत, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी, मंत्री लखन पटेल, राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेन्द्र सिंह सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उद्योग समूहों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश 'संदेश' के अंग्रेजी संस्करण का लोकार्पण

publive-image

सीएम यादव ने जनसंपर्क विभाग द्वारा हिन्दी में प्रकाशित "मध्यप्रदेश संदेश" के अंग्रेजी संस्करण का लोकार्पण किया। इस अंक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की मध्यप्रदेश यात्रा, प्रदेश की पहली जनमन कॉलोनी शिवपुरी और अन्य उपलब्धियों का समावेश है। इस अवसर पर सचिव तथा आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Advertisment

सागर के डेटा सेंटर में मिलेगा 1000 लोगों को रोजगार

सीएम यादव ने कहा, बड़े पैमाने पर निवेश से स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन मिलता है। इस कॉन्क्लेव (MP Industry Conclave) से पूरा संभाग लाभान्वित होगा। संभाग के सभी जिलों में उद्योग तथा व्यापारिक गतिविधियां प्रारंभ होंगी। बीना में कई इकाइयां आएंगी। साथ ही 120 करोड़ की लागत से पेट्रोलियम क्षेत्र में भी निवेश हो रहा है।

प्रदेश में सागर में चलने वाले डेटा सेंटर की स्थापना महत्वपूर्ण कदम है। यह 1700 करोड़ का निवेश है और इससे लगभग एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नये 6 लेन और 4 लेन मार्गों का लाभ भी बुन्देलखंड क्षेत्र को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा, नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में भी निवेश आ रहा है। कृषि और पशुपालन क्षेत्र में सरकार सहयोग प्रदान कर गतिविधियों को प्रोत्साहित कर रही है। खनिज क्षेत्र में भी बुन्देलखंड सहित संपूर्ण प्रदेश में प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

publive-image

'कॉन्क्लेव देश में अपनी तरह का अनूठा नवाचार'

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, क्षेत्रीय इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (MP Industry Conclave) से युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन मिल रहा है और उनका सपना साकार हो रहा है। वहीं एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप ने कहा, क्षेत्रीय इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के आयोजन से प्रदेश में स्थानीय स्तर पर उद्यमिता के लिए उत्साह का वातावरण बन रहा है।

Advertisment

खजुराहो को फिल्म सिटी के रूप में विकसित करेंगे: वीडी शर्मा

खजुराहो सांसद और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, बुन्देलखंड अंचल में खनिज, पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में उद्योगों के विकास की अपार संभावनाएं हैं। मध्यप्रदेश ने स्वच्छता के क्षेत्र में देश में अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी है। खजुराहो को फिल्म सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

निवाड़ी में 3200 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगेगा

publive-image

पेसिफिक मेटा-स्टील के जेपी अग्रवाल ने कहा, वे निवाड़ी में 3200 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगा रहे हैं। इससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा और प्रतिवर्ष लगभग 1 हजार करोड़ का राजस्व भी शासन को प्राप्त होगा। उन्होंने मध्यप्रदेश में मेडीकल क्षेत्र में भी गतिविधियां आरंभ करने की योजना सांझा की।

बंसल समूह करेगा 1350 करोड़ का निवेश

कॉन्क्लेव (MP Industry Conclave) में आए बंसल समूह के सुनील बंसल ने कहा, चिकित्सा उद्योग क्षेत्र में बंसल समूह कार्य कर रहा है। सागर में किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा समूह द्वारा प्रारंभ की गई है। श्री बंसल ने प्रदेश में 4 सुपर स्पेशियेलिटी हॉस्पिटल, एक फाइव स्टार होटल और ऊर्जा क्षेत्र में 1350 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया।

सागर ग्रुप की 1400 करोड़ के निवेश की योजना

सागर ग्रुप के उद्योगपति सुधीर अग्रवाल ने कहा, भोपाल के पास तामोट में उनकी इकाइयां कार्य कर रही हैं। टेक्सटाईल क्षेत्र में नए निवेश के प्रयास सागर ग्रुप कर रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोटी, कपड़ा, मकान सभी क्षेत्रों में ग्रुप कार्य कर रहा है। उनके समूह की डाईंग एण्ड प्रोसेसिंग क्षेत्र में लगभग 1400 करोड़ रुपए के निवेश की योजना है, इससे रोजगार के अवसर निर्मित होंगे।

बंडा में 500 करोड़ का निवेश करेगा मध्य भारत एग्रो

मध्य भारत एग्रो के पंकज ओसवाल ने कहा, उनके समूह का सर्वाधिक निवेश मध्यप्रदेश में है। उनका समूह सागर में सिंगल सुपर फॉस्फेट का उत्पादन कर रहा है। ओसवाल ने बताया कि उनके समूह की सागर के बंडा के पास 500 करोड़ रुपए निवेश की योजना है।

'MP में उद्योगों के विकास की व्यापक संभावनाए'

कॉन्क्लेव (MP Industry Conclave) प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा, प्रदेश में 3 रीजनल कॉन्क्लेव के बाद सागर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हो रही है। बेंगलुरु, कोयम्बटूर, मुम्बई और कोलकाता में इंटरैक्टिव सेशन भी हुए हैं। मध्यप्रदेश औद्योगिक दृष्टि से देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है, यहां भारत का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है। अनेक क्षेत्रों में उद्योगों के विकास की प्रदेश में व्यापक संभावनाएं हैं।

ये भी पढ़ें: बुंदेलखंड में 1350 करोड़ इन्वेस्ट करेगा बंसल ग्रुप: MD सुनील बंसल बोले MP में इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छा माहौल

एसीएस दुबे ने दी राज्य की उद्योगिक नीति की जानकारी दी

कॉन्क्लेव (MP Industry Conclave) में अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उद्योगों के विकास के लिए तैयार की गई राज्य की नीतियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डेटा सेंटर स्थापना की दृष्टि से मध्यप्रदेश सर्वाधिक अनुकूल प्रदेश है। दुबे ने आईटी क्षेत्र में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। कॉन्क्लेव में प्रमुख सचिव खनिज संजय कुमार शुक्ला, एम.डी. पर्यटन इलैया राजा टी., एमएसएमई के सचिव नवनीत मोहन कोठारी, एमडी हस्तशिल्प विकास निगम मोहित बुन्दस ने भी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: Ujjain Mahakal Temple: महाकाल मंदिर के गेट के पास की दीवार ढही, दबने से 2 की मौत, चार लोग घायल

Bansal Group बंसल ग्रुप MP news एमपी न्यूज sagar news सागर न्यूज़ CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव MP Industry Conclave एमपी इंडस्ट्री कॉन्क्लेव Pacific Meta Steel Regional Industry Conclave in Sagar MPIDC पैसिफिक मेटा स्टील सागर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव एमपीआईडीसी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें