Advertisment

Indore Truck Accident: ACP समेत 6 पुलिसकर्मियों पर गिर सकती है गाज, घायल संस्कृति वर्मा आज मुंबई से लौटेगी इंदौर

Madhya Pradesh Indore Truck Accident Case Update: इंदौर ट्रक हादसे में ट्रैफिक सूबेदार-एसीपी सहित 6 कर्मचारी-अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। शुरुआती जांच में ये सभी दोषी पाए गए हैं।

author-image
BP Shrivastava
Indore Truck Accident Update

Indore Truck Accident Update

हाइलाइट्स

  • ट्रक हादसे में 4 की गई थी जान
  • संस्कृति वर्मा की चार सर्जरी हुई
  • 6 पुलिस कर्मचारी प्रारंभिक तौर दोषी
Advertisment

Indore Truck Accident: इंदौर ट्रक हादसे में ट्रैफिक सूबेदार-एसीपी सहित 6 कर्मचारी-अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। शुरुआती जांच में ये सभी दोषी पाए गए हैं। वहीं हादसे में बुरी तरह से घायल 17 वर्षीय संस्कृति वर्मा आज मुंबई से इंदौर लौट रही हैं। उन्हें 27 दिन पहले 20 सितंबर को इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर मुंबई के बॉम्बे अस्पताल भेजा गया था। जहां उनकी चार सर्जरी हुई हैं।

सीएम ने दिलाया था अच्छे इलाज का भरोसा

इंदौर में 15 सितंबर को हादसा हुआ था। एयरपोर्ट रोड पर नो एंट्री में घुसा ट्रक रामचंद्र नगर चौराहे से बड़ा गणपति तक राहगीरों को चेपट में ले लिया था। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई थी और 18 लोग घायल हुए थे। उन्हीं में से एक बेटी संस्कृति वर्मा थीं। गंभीर रूप से घायल संस्कृति से सीएम डॉ. मोहन यादव मिले थे और उन्हें अच्छे इलाज का भरोसा दिलाया था। शुरू के पांच दिन संस्कृति का इलाज इंदौर के भंडारी अस्पताल में किया गया था। यहां हाथ का ऑपरेशन हुआ। इसके बाद संक्रमण फैल गया था, इसके बाद डॉक्टर्स की सलाह पर मुंबई रेफर किया गया था।

संस्कृति की हुई 4 सर्जरी

मुंबई में संस्कृति की चार सर्जरी की गई हैं। इनमें हाथ और पैर की जटिल सर्जरी शामिल है, जिसमें पैर की नस काटकर हाथ में लगाई गई। संस्कृति को मुंबई से एम्बुलेंस के जरिए इंदौर लाया जा रहा है। उनके साथ डॉक्टरों की टीम भी मौजूद है। वह होश में हैं, बात कर रही हैं और भोजन भी ले रही हैं, लेकिन दो कदम भी चल नहीं सकती है। मुंबई में फिजियोथैरेपी से विशेष लाभ नहीं मिला, इसलिए इंदौर में आगे फिजियोथैरेपी और इलाज जारी रहेगा।

Advertisment

[caption id="attachment_916434" align="alignnone" width="1057"]publive-image मुख्यमंत्री हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर घायल संस्कृति वर्मा से मुलाकात की थी।[/caption]

जांच में दोषी पाए गए अधिकारी

पुलिस ने ट्रक हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है। जांच में ट्रैफिक सूबेदार, तीन सिपाही और एक सैनिक को दोषी पाया गया है। इसके अलावा दो पॉइंट पर मॉनिटरिंग नहीं करने के लिए ट्रैफिक के एसीपी और दो टीआई जिम्मेदार माने गए हैं। यह रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय (PHQ) को भेजी जा रही है।

कोर्ट में चल रही सुनवाई

इंदौर की अदालत में मामले की सुनवाई चल रही है। करीब 25 दिनों की जांच में एरोड्रम थाने में दर्ज ट्रक के खिलाफ रिपोर्ट, पीड़ितों के बयान, घटनास्थल की जांच, लापरवाह पुलिसकर्मियों के बयान, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तथ्य जांचे गए।

Advertisment

दोषियों की पहचान

  • ट्रैफिक सूबेदार चंद्रेश मारवी, सिपाही देवेंद्र जाट और राहुल की ड्यूटी थी। नो एंट्री में ट्रक घुसने पर इन्हें रोकना था।
  • एएसआई प्रेम सिंह पंवार, सिपाही विजय सिंह पंवार और होमगार्ड तेजराम की ड्यूटी भी ट्रक रोकने की थी।
  • एसीपी सुदेश सिंह और टीआई अर्जुन सिंह पंवार, दीपक यादव की भी लापरवाही रही, लेकिन प्रारंभिक तौर पर उन्हें दोषी नहीं पाया गया।

पूरा घटनाक्रम

15 सितंबर की शाम करीब 7:30 बजे ड्राइवर गुलशेर और क्लीनर शंकर शराब के नशे में एरोड्रम क्षेत्र में नो एंट्री एरिया में ट्रक लेकर घुसे। क्लीनर भाग गया, लेकिन गुलशेर ट्रक एक किलोमीटर तक दौड़ाता रहा। इस दौरान कई लोगों को टक्कर लगी, जिसमें 4 की मौत और 18 घायल हुए। घटना के बाद मुख्यमंत्री ने डीसीपी ट्रैफिक, एसीपी, टीआई और ट्रैफिक सूबेदार सहित जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया।

ये भी पढ़ें:  Indore Fake News: परीक्षा रुकवाने फैलाई प्रिंसिपल की मौत की अफवाह, होलकर कॉलेज के छात्रों ने वॉट्सऐप पर शेयर किया लेटर

Advertisment

BJP Leader Death: इंदौर में 13 दिन पहले पड़ोसी ने हॉकी से किया था हमला, MY हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

BJP Leader Death

BJP Leader Death: इंदौर के राजेंद्र नगर के भीमनगर में रहने वाले एक बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता की मौत हो गई। वह पिछले 13 दिनों से एमवाय अस्पताल में भर्ती थे। परिवार ने बताया कि 4 अक्टूबर को उनके साथ मारपीट हुई थी। मारपीट पड़ोसी रोशन खराटे ने की थी। इसके बाद वह मौके से भाग गया था। साथ ही कहा कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore News Indore Truck Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें