Advertisment

MP Indore News: इंदौर में चाइना डोर से छात्र की मौत! बाइक से गैस की टंकी लेने जा रहा था युवक

MP Indore News: इंदौर में चाइना डोर से छात्र की मौत, बाइक से गैस की टंकी लेने जा रहा था युवक mp-indore-student-death-chaina-dore-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Indore News

MP Indore News

MP Indore News: इंदौर में चाइना डोर से एक छात्र की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार अपनी बाइक से गैस की टंकी लेने जा रहा छात्र चायना डोर की चपेट में आ गया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

Advertisment

मृतक छात्र का नाम हिमांशु सोलंकी है। पूरा मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

इंदौर में चाइना डोर से एक छात्र की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार अपनी बाइक से छात्र गैस की टंकी लेने जा रहा था। इस दौरान ब्रिज से गुजरते समय चाइना डोर से उसकी गर्दन कट गई।

जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मृतक छात्र का नाम हिमांशु सोलंकी है। पूरा मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

Advertisment

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

आपको बता दें छात्र को घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल ले जाने के बाद उसे एमवाय अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

फस्ट ईयर का छात्र था हिमांशु

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हिमांशु महू के भेरूलाल पाटीदार कॉलेज का प्रथम वर्ष का छात्र था। बीते साल से वह सुदामा नगर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में किराए पर रह रहा था।

आपको बता दें हिमांशु के पिता संजय मनावर में बैंक में काम करते हैं और मां आंगनवाड़ी में काम करती हैं। हिमांशु का छोटा भाई कक्षा 11वीं का छात्र है।

Advertisment

साथी की आंख में आई चोट

आपको बता दें इस घटना में हिमांशु के साथ बैठे विनोद को भी चाइना डोर की चपेट में आने से आंख के पास चोट आई है। हालांकि विनोद की हालत पर अभी कोई ताजा अपडेट नहीं है।

यह भी पढ़ें: Mohan Cabinet: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, नई शराब नीति सहित इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

mp crime news mp indore news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें