Advertisment

इंदौर में सोलर बेस्ड फास्ट व्हीकल चार्जिंग स्टेशन शुरू: सभी वाहन होंगे चार्ज, फास्ट चार्जिंग की 1 यूनिट के लगेंगे ₹18

Indore Fast Vehicle Charging Station: इंदौर में शुक्रवार को शहरवासियों को एक नई सुविधा के रूप में फास्ट व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सौगात मिली है।

author-image
Aman jain
MP Indore Solar based fast vehicle charging station Mayor Pushyamitra Bhargava MLA Malini Gaur

Indore Fast Vehicle Charging Station

Indore Fast Vehicle Charging Station: मध्‍य प्रदेश के शहर इंदौर में शुक्रवार को शहरवासियों को एक नई सुविधा के रूप में फास्ट व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सौगात मिली है।

Advertisment

आपको बता दें विश्राम बाग के पास बने चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ शुक्रवार, दोपहर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक मालिनी गौड़ ने किया। यह स्टेशन अब आम जनता के लिए खुला है।

[caption id="attachment_711967" align="alignnone" width="765"]publive-image Mayor Pushyamitra Bhargava MLA Malini Gaur[/caption]

एक साथ चार्ज होंगे 5 वहान

एआईसीटीएसएल द्वारा पीपीपी मॉडल पर संचालित इस सोलर-आधारित फास्ट चार्जिंग स्टेशन से दोपहिया, तिपहिया और चारपहिया वाहन चार्ज किए जा सकते हैं।

Advertisment

यह स्टेशन नवीकरणीय ऊर्जा पर आधारित है और एक समय में दो चार्जर के माध्यम से पांच वाहनों को चार्ज करने की क्षमता रखता है।

यह भी पढ़ें- Microsoft ने बढ़ाई यूजर्स की मुसीबत: कई लोगों को बदलना पड़ेगा अपना कंप्यूटर, जानें क्या है वजह

इतने रुपए आएगा खर्चा

आपको बता दें वाहन चालकों को फास्ट चार्जिंग के लिए 18 रुपए प्रति यूनिट और स्लो चार्जिंग के लिए 15 रुपए प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा।

Advertisment

इसके साथ ही स्टेशन पर बैटरी स्वैपिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिसमें 8 बैटरियों का स्टॉक रहेगा। वाहन चालक कुछ ही मिनटों में बैटरी बदलकर वाहन को दोबारा यूज में ले सकेंगे।

CCTV से बढ़ेगी सुरक्षा

मिली जानकारी के मुताबिक यह चार्जिंग स्टेशन पूरी तरह से सीसीटीवी निगरानी में रहेगा। बैटरी स्वैपिंग स्टेशन में कुल 8 बैटरियों की सुविधा उपलब्ध होगी। इस स्टेशन का संचालन जिवाह इंटरनेशनल द्वारा किया जाएगा।

उद्घाटन के मौके पर एमआईसी सदस्य राकेश जैन, एआईसीटीएसएल के सीईओ दिव्यांक सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- 

MPT Amaltas: मध्यप्रदेश का पहला होटल जहां सिर्फ महिला कर्मचारी, हिल स्टेशन पचमढ़ी का अमलतास महिला सशक्तिकरण का उदाहरण
MPT Amaltas Hotel Pachmarhi

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, होटल अमलतास का संचालन सिर्फ महिलाओं द्वारा किया जाना मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय है। यह प्रयास महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में हमारे संकल्प को प्रदर्शित करता है। इस पहल से अन्य राज्य भी प्रेरणा लेंगे।

सीएम मोहन यादव ने पचमढ़ी में महिलाओं द्वारा संचालित प्रथम होटल “एमपीटी अमलतास” (MPT Amaltas Hotel Pachmarhi) का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, हमारे देश की संस्कृति महिला प्रधान संस्कृति है।

हमारे नक्षत्र मंडल और सौर मंडल में भी माता को प्रधानता दी गई है। सभी ग्रह पुरुष प्रधान हैं, लेकिन वसुंधरा यानी धरती माता प्रधान है। हम धरती को मां मानकर प्रणाम करते हैं और आशीर्वाद लेते हैं। वैसे ही समाज में भी परिवार की धूरी हमारी माता और बहनें हैं। पढ़ें पूरी खबर................

Mayor Pushyamitra Bhargava MLA Malini Gaur fast vehicle charging station Solar based fast vehicle charging station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें