/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-School-Nikas-Party.webp)
MP-School-Nikas-Party
इंदौर से अखिलेश सेन की रिपोर्ट
MP Indore Sarkari School Nikah Party: इंदौर की सरकारी स्कूल में बिना परमिशन के निकाह पार्टी का मामला सामने आया है। प्रिंसिपल की पर​मिशन के बिना देर रात मांस मटन पार्टी चल रही ​थी।
सुबह जब इस मामले का पता चला तो स्कूल प्राचार्य ने संयोगितागंज थाने में शिकायत की है। पूरा मामला संयोगितागंज शाउमा विद्यालय का बताया जा रहा है।
प्रिंसिपल ने नहीं दी परमिशन
जानकारी के अनुसार स्कूल में प्रिंसिपल जब आए थे उस यहां पनर सूर्य नमस्कार चल रहा था। उन्हें स्कूल में पार्टी की कोई जानकारी नहीं थी। उनकी बिना परमिशन स्कूल में निकाह की पार्टी की गई। इसके बाद इस मामले की शिकायत उन्होंने संयोगितागंज थाने में भी की है।
यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव का बड़ा बयान: MP के इन इलाकों में होगी शराबबंदी, मुख्यमंत्री बोले- जल्द ही फैसला लेंगे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें