Indore Gold-Silver Rate: इंदौर के सराफा बाजार में गुरुवार, 8 मई को सोने और चांदी की कीमतें कम हुईं। सोने की कीमत 700 रुपए घटकर 98100 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई, जबकि चांदी 400 रुपए की गिरावट के साथ 96800 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर फैसले और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता ने कीमतों को प्रभावित किया।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें नहीं बदली हैं। फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि महंगाई के आंकड़े चिंता का विषय हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में ब्याज दर का निर्णय आर्थिक आंकड़ों और मौजूदा हालात के आधार पर किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में सोने की कीमत 42 डॉलर गिरकर 3343 डॉलर प्रति औंस हो गई है। चांदी भी 36 सेंट घटकर 32.39 डॉलर प्रति औंस पर बिक रही है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के चीन से बातचीत शुरू करने से भी कीमतों पर असर पड़ा है।
ये भी पढ़ें: Bhopal BMC Surgery: निगम में सुपरवाइजर का रिश्वत कांड, भोपाल नगर निगम में 8 जोन अधिकारी इधर से उधर किए
इंदौर- उज्जैन में सोना-चांदी के भाव
इंदौर में 22 कैरेट सोने की कीमत 90700 रुपए प्रति दस ग्राम रही। चांदी आरटीजीएस 96700 और चांदी टंच 96900 रुपए प्रति किलो बिकी। चांदी का सिक्का 1110 रुपए प्रति नग के हिसाब से बिका। उज्जैन में सोना केडबरी 98200 और सोना रवा 98100 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। चांदी पाट 97100 और चांदी टंच 97000 रुपए प्रति किलो रही।
Stock Market Updates: भारत-पाक तनाव बढ़ा, शेयर बाजार में हड़कंप, कुछ ही मिनटों में 5 लाख करोड़ डूबे
Stock Market Updates: गुरुवार, 8 मई को शेयर बाजार में सुबह अच्छी शुरुआत देखने को मिली थी, लेकिन जैसे ही यह खबर सामने आई कि भारत (india) ने पाकिस्तान (pakistan) के कुछ शहरों में ड्रोन अटैक (Drone Attack) किए हैं, बाजार में डर फैल गया। निवेशकों (investors) ने घबराकर तेजी से बिकवाली शुरू कर दी। इस अफरातफरी में सिर्फ कुछ ही मिनटों में निवेशकों के करीब 5 लाख करोड़ रुपए डूब (5 lakh crore loss) गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…