Advertisment

Rojgar Mela 2025: इंदौर के युवाओं के लिए नौकरी के अवसर, विशाल रोजगार मेले का आयोजन

Madhya Pradesh Indore Rojgar Mela 2025 Updates; इंदौर के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आज, ढक्कनवाला कुआं स्थित ग्रामीण हाट बाजार में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक एक विशाल रोजगार मेला (मेगा युवा संगम कार्यक्रम) आयोजित किया जा रहा है

author-image
Ashi sharma
Indore Rojgar Mela 2025

Indore Rojgar Mela 2025

Indore Rojgar Mela 2025: इंदौर के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आज, ढक्कनवाला कुआं स्थित ग्रामीण हाट बाजार में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक एक विशाल रोजगार मेला (मेगा युवा संगम कार्यक्रम) आयोजित किया जा रहा है। इस मेले के माध्यम से जिले के 3,000 से अधिक युवाओं को प्राइवेट सेक्टर की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

Advertisment

क्या है इस मेले का उद्देश्य?

इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य इंदौर जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। पी.एस. मंडलोई, डिप्टी डायरेक्टर (रोजगार), के अनुसार इस मेले में न केवल युवाओं को नौकरी दिलाई जाएगी, बल्कि उन युवाओं को भी मार्गदर्शन दिया जाएगा, जो स्वयं का इंडस्ट्री या बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। इसके अलावा, उन्हें लोन प्रोसेस की जानकारी देकर उनके लोन केस भी तैयार कराए जाएंगे।

कौन कर सकता है भागीदारी?

इस रोजगार मेले में 18 से 40 साल तक के आवेदक भाग ले सकते हैं। आवेदकों के पास कक्षा 8वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक की एकेडमिक क्विलिफिकेशन होनी चाहिए। साथ ही, टेक्निकल क्विलिफिकेशन जैसे आईटीआई के सर्टीफिकेट वाले युवाओं को भी इस मेले में प्रायोरिटी दी जाएगी। मेले में शामिल होने वाले आवेदकों को अपनी एकेडमिक क्विलिफिकेशन के सर्टीफिकेट, बायोडाटा, आधार कार्ड, समग्र आईडी आदि की फोटो कॉपियां साथ लानी होंगी।

यह भी पढ़ें- ग्वालियर में व्हाइट टाइगर मीरा के शावक की मौत: दो दिन से नहीं खा रहा था खाना, इस बीमारी से गई जान

Advertisment

ये बड़ी कंपनियां शामिल?

इस मेले में देश की प्रतिष्ठित कंपनियों (Reputable Companies) ने भाग लिया है, जो युवाओं को आकर्षक वेतन पर नौकरी के अवसर देगी। इन कंपनियों में पतंजलि फूड, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, भारतीय एयरटेल, हैट राइज इनफोटेक, पटेल मोटर्स, मेडप्लस, नेटसर्फ, जस्ट डायल, मदरसन ऑटोमोटिव, क्वेश कॉर्प, पेटीएम और श्याम ऑटोमोटिव जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। ये कंपनियां प्रारंभिक रूप से युवाओं का सिलेक्शन करेंगी और सिलेक्टिड युवाओं को उनकी क्विलिफिकेशन के अनुसार सैलेरी दी जाएगी।

कौन कर रहा है आयोजन?

यह रोजगार मेला रोजगार कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था और जिला उद्योग केंद्र, इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इन संस्थाओं का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित करना है।

युवाओं के लिए क्यों खास है यह मेला?

इस रोजगार मेले का आयोजन इंदौर के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। यहां न केवल नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे, बल्कि युवाओं को स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए भी मार्गदर्शन मिलेगा। साथ ही, लोन प्रोसेस की जानकारी और उनके लोन केस तैयार कराने की फैसिलिटी भी अवेलेवल होगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP Weather Update: कहीं झमाझम बारिश, कहीं कड़ाके की धूप, मार्च में दिखेगा लू का असर   

Indore News Indore Job Fair MP Rojgar Mela 2025 Indore Rojgar Mela 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें