Advertisment

MP RTE Admission: राइट टू एजुकेशन से स्कूलों में एडमिशन का दूसरा राउंड, 25 जून को निकलेगी लॉटरी, अभी इतनी सीटें खाली

इंदौर में दूसरी आरटीई लॉटरी 25 जून को आयोजित होगी, जिसमें 2,464 रिक्त नर्सरी से कक्षा 1 तक सीटों का आवंटन होगा। पहले चयन चरण में 6,825 सीटों में 4,361 सीटों पर नाम दर्ज हुए थे। अभिभावकों को SMS से सीटों की जानकारी उपलब्ध होगी।

author-image
Bansal news
MP RTE Admission: राइट टू एजुकेशन से स्कूलों में एडमिशन का दूसरा राउंड, 25 जून को निकलेगी लॉटरी, अभी इतनी सीटें खाली

हाइलाइट्स

  • शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया।
  • रिक्त सीटों के लिए दूसरे चरण की लॉटरी 25 जून को खुलेगी।
  • इंदौर में पहले चरण की 2464 रिक्त सीट पर मिलेंगे एडमिशन।
Advertisment

Indore RTE Admission Second Round: मध्य प्रदेश में शिक्षा अधिकार अधिनियम (Right to Education) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित समूह के बच्चों को निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश दिलाने के लिए दूसरा चरण शुरू हो गया है। इंदौर में निजी स्कूलों में आरटीई के तहत बच्चों को मुफ्त सीट प्राप्त कराने की प्रक्रिया में, दूसरे चरण की लॉटरी 25 जून को आयोजित की जाएगी। पहले चरण में जिन नर्सरी से कक्षा-1 तक की 6,825 सीटों में से केवल 4,361 सीटों पर नाम दर्ज हो पाए, अब बाकी सीटों पर दूसरे चरण में आवंटन होगा। पहले चरण के बाद रिक्त रही सीटों के लिए ये अलॉटमेंट किए जाएंगे। अभिभावकों को SMS के जरिए सीट अलॉटमेंट की सूचना उपलब्ध होगी।

इंदौर में RTE लॉटरी का दूसरे चरण

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत इंदौर के स्कूलों में 2025-26 सत्र के लिए नर्सरी से पहली कक्षा तक कुल 6,825 सीटें रखी गई थीं। पहले चरण में इन सीटों के लिए 13,000 से ज्यादा आवेदन आए थे। उम्मीद थी कि सारी सीटें भर जाएंगी, लेकिन अधिकतर आवेदन कुछ चुनिंदा स्कूलों में ही हुए।

लॉटरी से रिक्त सीटों के लिए एडमिशन

इस कारण से पहली लॉटरी में 5,126 सीटों का ही आवंटन हो पाया, और उनमें से 4,361 बच्चों ने ही एडमिशन लिया। अब जो 2,464 सीटें खाली बच गईं, उनके लिए दूसरे चरण की प्रक्रिया चल रही है और इनका आवंटन 25 जून को किया जाएगा।

Advertisment

दूसरे चरण की लॉटरी और अलॉटमेंट

  • ‘शिक्षा का अधिकार’ के तहत 25 जून को दूसरे चरण की लॉटरी आयोजित होगी।
  • सीटों के आवंटन की सूचना SMS के जरिए अभिभावकों को भेजी जाएगी।
  • पहले चरण के बाद रिक्त सीटों के लिए यह अलॉटमेंट किए जाएंगे।

भोपाल से जारी नहीं हुआ है डेटा

दूसरे चरण में आवेदन करने वाले लोगों को 20 जून तक स्कूल चुनने (चॉइस फिलिंग) का मौका दिया गया था। इंदौर जिला परियोजना समन्वयक संजय मिश्रा ने बताया कि इंदौर के लिए कितने लोगों ने स्कूल चुने हैं, इसका अधिकृत (सरकारी) डेटा अभी भोपाल से जारी नहीं हुआ है। इसलिए यह भी साफ नहीं हो पाया है कि कितने लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। रिक्त सीटों के लिए दूसरे चरण की लॉटरी 25 जून को खुलेगी।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP CNG Tax Discount: एमपी नें नहीं मिल रहा सीएनजी वाहनों पर 1% टैक्स छूट का फायदा, कोर्ट जाने की तैयारी में ग्राहक!

publive-image

MP CNG Tax Discount: मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा 27 मार्च 2025 को लागू की गई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वाहनों पर 1 प्रतिशत मोटर व्हीकल टैक्स में छूट देने का घोषणा की गई थी। इसके बाद 28 अप्रैल को परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी पुष्टि भी कर दी थी। इसके बावजूद, ढाई महीने बीत जाने के बाद भी राज्य के वाहन पोर्टल पर यह छूट लागू नहीं हो सकी थी, जिससे गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों और डीलर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

Right to Education rte second round Indore RTE Admission Second Round RTE seat allotment 2025 Indore free education RTE nursery class one admission lottery round admission MP education rights RTE Indore school lottery RTE choice filling RTE campaign MP Indore RTE
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें