हाइलाइट्स
- इंदौर में इंटरसिटी बस में लगी आग, 8 लोग झुलसे।
- बस में करीब 40 यात्री थे सवार, बस जलकर खाक।
- कंटेनर की टक्कर के बाद बस में लगी आग।
Indore Bus Accident: इंदौर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां इंदौर-पुणे इंटरसिटी बस में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि हादसा किशनगंज थाना क्षेत्र के टिही गांव के पास हुआ, जहां बस की कंटेनर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसके तुरंत बाद बस में आग लग गई और जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिनमें से ड्राइवर समेत 8 लोग झुलस गए हैं।
राहत की बात यह रही कि समय रहते अन्य यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन आग ने बस को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया और वह जलकर खाक हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हादसे के कारणों की जांच जारी है।
खबर अपडेट हो रही है।