Advertisment

2 बदमाशों पर 1 रुपए का इनाम: जानें इंदौर पुलिस ने क्‍यों किया ऐसा काम, दोनों कितने बड़े अपराधी?

Madhya Pradesh Indore Police Wanted Criminal Poster Case Update: मध्य प्रदेश के शहर इंदौर की पुलिस ने दो फरार बदमाशों पर 1 रुपए का इनाम घोषित करते हुए पोस्टर जारी किए हैं।

author-image
Aman jain
MP Indore Police Wanted Criminal Poster Mali Murder Case

Indore Wanted Criminal Poster

Indore Wanted Criminal Poster: मध्‍य प्रदेश के शहर इंदौर की पुलिस ने दो फरार बदमाशों पर 1 रुपए का इनाम घोषित करते हुए पोस्टर जारी किए हैं।

Advertisment

इसके साथ ही यह आश्वासन भी दिया है कि अपराधियों के बारे में जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। आपको बता दें एक सप्ताह पहले 'माली हत्याकांड' के गवाह को धमकाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जबकि उसका एक साथी अब भी फरार है।

पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। इसके अलावा सदर बाजार में हाल ही में चाकूबाजी करने वाले एक अन्य गुंडे पर भी 1 रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

दो बदमाशों पर 1 रुपए का इनाम घोषित

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीसीपी विनोद मीणा ने अर्जुन माली हत्याकांड के गवाह को धमकाने वाले आरोपी सौरभ उर्फ बिट्‌टू पर 1 रुपए का इनाम घोषित किया है।

Advertisment

सौरभ ने अपने साथी शानू सागर के साथ मिलकर करीब डेढ़ साल पहले अर्जुन माली की हत्या की थी। अर्जुन माली खुद भी एक अपराधी था और इस हत्याकांड में गवाह उसका ही एक दोस्‍त बना। पुलिस ने सौरभ की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

करीब एक सप्ताह पहले शानू और सौरभ ने अर्जुन माली हत्याकांड के गवाह को उसके घर जाकर धमकाया था। पीड़ित ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा। पुलिस ने उसी रात शानू को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सौरभ अभी भी फरार है।

यह भी पढ़ें- 9वीं-11वीं क्लास के स्टूडेंट ध्यान दें: वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित, 3 से 22 फरवरी तक होंगे एग्जाम, निर्देश जारी

Advertisment

चाकूबाजी के आरोपी पर भी 1 रुपये का इनाम

पुलिस ने चाकूबाजी के एक मामले में फरार आरोपी तबरेज पुत्र जाहिद अली निवासी जूना रिसाला पर भी 1 रुपए का इनाम घोषित किया है। कुछ दिन पहले तबरेज ने इलाके में एक युवक पर चाकू से हमला किया था। पीड़ित समीउद्दीन पुत्र शहाबुद्दीन निवासी जूना पीछा ने बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब 6 बजे की है।

[caption id="attachment_707084" align="alignnone" width="775"]publive-image डीसीपी विनोद मीणा ने किया इनाम घोषित[/caption]

हाईकोर्ट एडवोकेट ने दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाईकोर्ट एडवोकेट ने बताया है कि दंड प्रक्रिया संहिता में अपराधी को फरार घोषित करने अथवा उसकी संपत्ति कुर्की करने का ही जिक्र है, ना कि अपराधी पर इनाम घोषित करने का, फिर भी पुलिस प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत किसी भी अपराधी पर इनाम घोषित कर सकती है।

Advertisment

किसी अपराधी पर एक रुपए का इनाम घोषित करना उस अपराधी का आम जानता से भय निकालना और उस अपराधी का कानून के सामने बहुत ही छोटा, बोना कद होना अर्थात उस अपराधी की एक रुपए की हैसियत होना दिखाता है।

यह भी पढ़ें- 

रेलवे का श्रद्धालुओं को तोहफा, जल्द ही ट्रेन से ओंकारेश्वर पहुंच सकेंगे

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें रेल सेवाएं मिलेगी। मंदिर से दस किमी दूर पहले मोरघड़ी गांव में रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है, जिसका 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है।

रतलाम मंडल ने स्ट्रेशन से ट्रेन संचालन के लिए मार्च 2025 तक का लक्ष्य तय किया है। इस लिए तेजी से काम किया जा रहा है। जनवरी-फरवरी तक यात्री सुविधाएं पूरी कर ली जाएंगी।
सनावद से ओंकारेश्वर रोड स्टेशन से जुलाई में कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी दल द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट दी जा चुकी है। स्टेशन को मंदिर के डिजाइन पर तैयार किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर............

#indore police Mali Murder Case Was Indore Wanted Criminal Poster
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें