हाइलाइट्स
- इंदौर के देपालपुर का पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
- जमीन के सीमांकन के लिए मांगे थे 40 हजार रुपए
- लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार रुपए लेते दबोचा
Indore News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। देपालपुर पटवारी अक्षत जैन ने किसान से जमीन के सीमांकन ने लिए 40 हजार रुपए की मांग की थी, जैसे तैसे 25 रुपए में मामला तय हुआ। इसकी पहली किश्त के रूप में 15 हजार रुपए पटवारी ले चुका था, लेकिन दूसरी किस्त के 10 हजार रुपए लेते धराया गया।
पटवारी ने मांगे थे 40 हजार रुपए
शिकायतकर्ता और उसके दादा की ग्राम रुणावदा में कृषि भूमि है। उन्होंने इस जमीन का सीमांकन करने के लिए देपालपुर पटवारी अक्षत जैन के पास आवेदन दिया था। इसके एवज में उसने 40 हजार रुपए की मांग की थी। जिसके बाद 25 हजार रुपए में मामला तय हुआ।
पहली किश्त में लिए 15 हजार रुपए
आरोपी पटवारी ने आवेदक पर दबाव बनाकर 15 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद कल 6 मार्च को उन्होंने इंदौर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय से घूसखोर की शिकायत कर दी। लोकायुक्त ने शिकायत सही पाए जाने पर जाल बिछाया।
दूसरी किश्त लेते हुए लोकायुक्त ने पटवारी को दबोचा
आज शुक्रवार को घूस की दूसरी किश्त देना तय हुआ था। आवेदक से जैसे ही पटवारी ने बकाया 10 हजार रुपए लिए, लोकायुक्त ने उसे ट्रैप कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
DPI कमिश्नर शिल्पा गुप्ता के खिलाफ वारंट जारी: एमपी हाईकोर्ट ने कहा- 23 मार्च को कम्पलाईज रिपोर्ट के साथ हाजिर हों
MP High Court News: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने अवमानना मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए डीपीई कमिश्नर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डबल बेंच ने मामले में मप्र लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) कमिश्नर शिल्पा गुप्ता के खिलाफ 10 हजार रुपए का जमानती वारंट जारी किया है। डबल बेंच ने उन्हें कम्पलाईज रिपोर्ट के साथ 23 मार्च को कोर्ट के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…