Advertisment

MP Indore News: :"द केरला स्टोरी" ने बदली लड़की की जिंदगी, फिल्म देखकर बोली...ये तो मेरी स्टोरी है

मध्यप्रदेश Madhya Pradesh के इंदौर Indore में "द केरला स्टोरी"(The Kerala Story) ने एक लड़की की जिंदगी बदल दी।  इंदौर में द केरला स्टोरी" स्टोरी फिल्म देखने पहुंची युवति ने मूवी देखकर कहा, अरे ये तो मेरी स्टोरी है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Indore News: :

इंदौर। MP Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर में "द केरला स्टोरी"(The Kerala Story) ने एक लड़की की जिंदगी बदल दी।  इंदौर में द केरला स्टोरी" स्टोरी फिल्म देखने पहुंची युवति ने मूवी देखकर कहा, अरे ये तो मेरी स्टोरी है। तो साथ में गए उसके प्रेमी फैजान से झगड़ा हो गया। फैजान ने युवति की पिटाई कर दी।  युवति ने फैजान की शिकायत इंदौर के खजराना थाने में कर दी।

Advertisment

Bageshwar Dham: “द केरला स्टोरी” को लेकर क्या बोले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

ये है पूरा मामला

दरअसल इंदौर की एक हिंदू लड़की है। जो अपने प्रेमी फैजान के साथ द केरल स्टोरी देखने थियेटर गई थी। फिल्म देखने के बाद थियेटर से बाहर आते ही लड़की बोली...ये तो मेरी स्टोरी है। तुम भी इसी तरह मेरा धर्म बदलवाना चाहते हो। इसके बाद फैजान से उसका झगड़ा हुआ। फैजान ने उसके साथ मारपीट भी की। लड़की खजराना थाने पहुंची और पुलिस को पूरी बात बताकर फैजान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।

Mango Testing Tips: कैसे पहचानें, आम खट्टा है या मीठा, ये है तरीका

लड़के ने किया दुष्कर्म 

लड़की का कहना है कि फैजान ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसका धर्म बदलवाने के लिए भी दबाव डाल रहा है। इंदौर पुलिस (MP Indore News)ने फैजान के खिलाफ दुष्कर्म और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। दरअसल ये युवती और फैजान पिछले कुछ दिनों से लिव इन में रह रहे थे। चार दिन पहले ही दोनों केरल स्टोरी देखने गए थे। जहां पर उनका झगड़ा हुआ।

Advertisment

Mahakal Bhasma Aarti: खुशखबरी! उज्जैन महाकाल में इस दिन से भस्मारती में मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश

फिल्म की तरह पढ़ी लिखी लड़कियां

आपको बता दें जिस तरह द केरला मूवी में बताया गया है कि धर्मांतरण करने के लिए या लव जिहाद के लिए पढ़ी लिखी लड़कियों को टारगेट किया जाता है। उसी तरह इंदौर  (MP Indore News) की ये लड़की भी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत है। जिसे फैजान ने टारगेट कर अपने जाल में फसाया। इसके बाद वह उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा। लेकिन इंदौर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

MP Weather: दो सिस्टम एक्टिव, सीहोर में गिरे ओली, आज भी होगी ​बारिश

Bansal News MP Breaking News mp indore news The Kerala Story the kerela Story
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें