Advertisment

MP Indore News : जेठानी पर देवरानी ने फेकी गर्म चाय, बीच में आई बच्ची बुरी तरह झुलसी, एफआईआर दर्ज

MP Indore News : जेठानी ने देवरानी पर फेकी गर्म चाय, बीच में आई बच्ची बुरी तरह झुलसी, एफआईआर दर्ज mp-indore-news-sister-in-law-threw-hot-tea-on-devrani-the-girl-who-came-in-between-was-badly-burnt-fir-registered-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Indore News : जेठानी पर देवरानी ने फेकी गर्म चाय, बीच में आई बच्ची बुरी तरह झुलसी, एफआईआर दर्ज

इंदौर। MP Indore News : पारिवारिक विवाद आए दिन आम हो गए हैं। mp breaking news लेकिन इस बीच अब इन विवादों की भेंट बच्चे चढ़ने लगे हैं। today mp news  ऐसा ही मामला इंदौर से आया है। जहां घरेलू झगड़े में एक बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। ​इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरु कर दी है। दरअसल इंदौर में किसी बात को लेकर देवरानी और जेठानी के बीच विवाद हो गया। बढ़ते विवाद में जेठानी पर देवरानी ने गर्म चाय फेंक दी। लेकिन गर्म चाय जेठानी की जगह जेठानी की बच्ची कुसुम की पीठ पर जा गिरी। इस घटना में बच्ची की पीठ बुरी तरह झुलस गई। इस मामले में जेठानी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisment

यहां की है घटना — MP Indore News :
जानकारी के अनुसार मामला इन्दौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है। जहां देवरानी जेठानी के विवाद में एक बच्ची पर चाय फेंककर जला दिया गया है। फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

आखिर कैसे हुई घटना — MP Indore News :
आपको बता दें इंदौर में इस तरह का ये पहला मामला बताया जा रहा है। फिलहाल पूरा ही मामला एमआईजी थाना क्षेत्र का है। जहां एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले पूजा ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उनका उनकी देवरानी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ और विवाद के बाद जेठानी पूजा पर गर्म चाय फेंकी। लेकिन इसी दौरान पूजा वहां से हट गई और उसकी बेटी कुसुम वहां पर आ गई। जिसमें गर्म चाय उसकी पीठ पर गिर गई। जिसके कारण वह पूरी तरीके से झुलस गई। इसके बाद पूरे मामले की शिकायत एमआईजी पुलिस को की गई। इसमें एमआईजी पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

MP Breaking News mp indore news today indore news indore devrani-jethani news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें