Advertisment

MP Indore News : इंदौर अपहरण मामले में गिट्टी खदान मालिक का रिश्तेदार ही निकला आरोपी, फिरौती मांगने का ऑडियो आया सामने, सुनें

MP Indore News : इंदौर अपहरण मामले में गिट्टी खदान मालिक का रिश्तेदार ही निकला आरोपी, फिरौती मांगने का ऑडियो आया सामने, सुनें mp-indore-news-relative-of-the-ballast-mine-owner-turned-out-to-be-the-accused-in-indore-kidnapping-case-audio-of-ransom-demand-surfaced-listen-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Indore News : इंदौर अपहरण मामले में गिट्टी खदान मालिक का रिश्तेदार ही निकला आरोपी, फिरौती मांगने का ऑडियो आया सामने, सुनें

इंदौर। MP Indore News  इंदौर के महू से कांग्रेस नेता के 7 साल के भतीजे का mp breaking news अपहरण कर हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को कल यानि सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। जिसमें एक आरोपी ओंकारेश्वर, दूसरा इंदौर से गिरफ्तार किया गया था। लेकिन अब आरोपियों द्वारा 4 करोड़ की फिरौती मांगने का ऑडियो सामने आया है। जिसमें वे साफ तौर पर पैसे की मांग कर रहे हैं। साथ ही पुलिस को बताए जाने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी देता साफ सुना जा सकता है। गौरतलब है बीते दिनों कांग्रेस नेता के भतीजे का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी।

Advertisment

गिट्टी खदान मालिक का था बेटा — MP Indore News 
आपको बता दें जिस मासूम की हत्या कर दी गई। ​उसके पिता खदान व्यापारी है। परिजनों से पैसा मांगने का आडियो तेजी सामने आया है। जिसमें कॉल रिकॉर्डिंग में चार करोड़ की फिरौती की मांग आरोपी कर रहे हैं। साथ ही उसके द्वारा पुलिस को सूचना देने पर बेटे को दी थी जान से मारने की धमकी देते साफ तौर पर सुना जा सकता है। दूसरी बार फोन लगाकर जगह तय करने की बात कही गई थी। लेकिन आरोपियों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई। आपको बता दें जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम रितेश और विकास बताया जा रहा है।

MP Breaking News indore mp indore news indore cidnap case today mp big news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें