इंदौर। शहर के मानपुर थाने में पूछताछ के दौरान एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जिसके बाद वहां युवक के परिजनों व अन्य लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरु कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक पर लूट का आरोप था। आरोपी युवक की मौत के बाद तीन पुलिस अफसरों के साथ पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं मामले में एसपी ने न्यायिक जांच कराए जाने की बात कही है। बताया गया कि पुलिस कस्टडी में जिस युवक की मौत हुई है उस पर मानपुर, धामनोद सहित अन्य स्थानों पर केस दर्ज हैं। इंदौर की मानपुर थाना पुलिस ने एक दिन पहले ही अर्जुन नाम के युवक को लूट के आरोप में गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने कहा- वारदात में अर्जुन भी शामिल था
दरअसल कुछ दिन पहले ही एक फायनेंसर के साथ 80 हजार रुपए की लूट की हुई थी। पुलिस का कहना है कि इस वारदात में अर्जुन भी शामिल था। उसके पास से लूटी की रकम भी मिली थी। पुलिस के अनुसार रात के समय पुलिस युवक को लेकर लूट में उपयोग किए गए कट्टे को बरामद करने जा रही थी। इस दौरान रास्ते में युवक ने अपनी तबीयत बिगड़ने बात कही। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जैसे ही युवक की मौत की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने मानपुर थाने पहुंचकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने थाने के सामने ही मुंबई-आगरा नेशनल हाइवे पर चक्काजम करने की कोशिश भी की।
परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
अर्जुन की मौत के बाद उसके माता-पिता समेत गांव के अन्य लोग एमवाय अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने हंगामा किया. मृतक की मां का आरोप है कि उनसे कुछ पुलिस कर्मियों ने पैसों की मांग की थी. वह अक्सर अर्जुन को परेशान करते थे. जान से मारने की धमकी भी देते थे. मृतक की मां का आरोप है कि थाने पर मौजूद पुलिस कर्मी परिजनों और अर्जुन से उस वक़्त पैसे मांगते थे, जब टीआई थाने पर नहीं होते थे. वह उनसे छुप कर पैसे मांगते थे, जिस वक़्त रात को थाना प्रभारी थाने पर नहीं थे उसी समय अर्जुन की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई. वह दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। वहीं पुलिस का कहना है कि जिस आरोपी युवक की मौत हुई है उसपर कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।
लूट की रकम बरामद हुई थीः एसपी
इस मामले में एसपी ग्रामीण भगवत सिंह ने कहा कि अर्जुन से लूट की रकम भी बरामद हुई थी। लूट में उपयोग किए गए हथियार को जब्त करने जाते वक्त उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में जांच की जा रही है।