इंदौर। MP Indore News: इंदौर में आज से होने वाली जया किशोरी की कथा कैंसिल हो गई है। इसका कारण आदर्श आचार संहिता बताई जा रही है। इसे लेकर कथा वाचक जया किशोरी ने एक वीडियो जारी कर इस बात पर दुख जताया है। हालांकि विधायक संजय शुक्ला ने इसके पीछे बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।
जया किशोरी ने जारी किया वीडियो
आपको बता दें आज यानि मंगलवार 10 अक्टूबर से इंदौर में 10 नंबर पर दयालबाग में विधायक संजय शुक्ला जयाकिशोरी (Jaya Kishori) की कथा कराने वाले थे। इसके लिए जया किशोरी इंदौर भी पहुंच गई थीं। लेकिन पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर ये कथा अब नहीं हो पाएगी। जया किशोरी ने एक वीडियो के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने इस पर दुख भी जताया है। लेकिन कहा है कि आने वाले समय में जल्द ही वे इंदौरवासियों से कथा के माध्यम से मिलेंगी।
परमिशन को लेकर आरोप
संजय शुक्ला ने मल्हारगंज एसीपी को सागर शुक्ला के नाम से कथा को लेकर परमीशन मांगी थी। लेकिन संजय शुक्ला का आरोप है कि परमिशन सागर शुक्ला के नाम से न देकर संजय शुक्ला के नाम से दी जा रही है। बीजेपी जान बूझ कर कथा नहीं करने देना चाहती है।
विधायक ने लगाया बीजेपी पर आरोप
एक तरफ आचार संहिता के चलते इस कथा को निरस्त करने की खबर है तो वहीं कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला बीजेपी को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि बीजेपी नहीं चाहती ये कथा हो इसलिए इसे रोक लगा दिया है।
यह भी पढ़ें:
MP Assembly Election 2023: कांग्रेस इस दिन जारी कर सकती है पहली लिस्ट, राहुल गांधी का शहडोल दौरा आज
Crash Diet Side Effects: क्रैश डाइट प्लान से वजन कम होने की बजाय हो सकते हैं ये नुकसान, याद रखें
Israel-Hamas Conflict: दिल्ली में इजराइली दूतावास की बढ़ाई सुरक्षा, सैकड़ों इजराइली हुए हताहत
MP Indore News, jaya kishori, indore jaya kishori katha, news in hindi, bansal news, mla sanjay shukla, जयाकिशोरी