Advertisment

MP Indore News: इंदौर से धर्मांतरण का बड़ा मामला, 8 साल के जैन बच्चे का जबरन खतना

MP Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में धर्म परिवर्तन और बच्चे का खतना कराने का मामला सामने आया है। महिला ने न सिर्फ इस्लाम धर्म...

author-image
Bansal news
MP Indore News: इंदौर से धर्मांतरण का बड़ा मामला, 8 साल के जैन बच्चे का जबरन खतना

MP Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में धर्म परिवर्तन और बच्चे का जबरन खतना कराने का मामला सामने आया है। महिला ने न सिर्फ इस्लाम धर्म अपनाया बल्कि बेटे का खतना भी करवा दिया है। पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी इलियास कुरैशी के खिलाफ 420 सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Advertisment

इलियास कुरैशी के खिलाफ केस दर्ज

जानकारी के अनुसार राजस्थान के ग्राम सिवनी बाड़मेर के महेश कुमार नाहटा की पर पुलिस ने इलियास कुरैशी निवासी खजराना रजा कॉलोनी के खिलाफ 420 ई सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। फरियाद महेश नहाटा ने पुलिस को बताया कि 2014 में प्रार्थना से उसकी शादी हुई थी। 2015 में लड़के का जन्म हुआ।

अचानक से 2018 में ससुराल में कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए वह इंदौर आए हुए थे और शादी के बाद जब बस से अपने घर राजस्थान जा रहे थे कि तभी रतलाम में बस रुकी और फिर देखा कि उनकी पत्नी प्रार्थना और 9 वर्षीय बेटा बस में नहीं है। जिसके बाद उन्होंने तत्काल रतलाम में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जाली दस्तावेज तैयार किए

तमाम स्थानों पर तलाशने के बाद पता चला कि वह खजराना थाना क्षेत्र में इलियास कुरैशी के साथ रह रही है। उसने अपने बेटे का खतना कराने के साथ ही उसके जाली दस्तावेज भी बना लिए है, जिसमें इलियास कुरैशी ने महेश के बेटे के पिता के स्थान पर स्वयं का नाम लिख जाली दस्तावेज तैयार कर ली।

Advertisment

पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार

बेटे को स्कूल में एडमिशन भी करा दिया है, जहां वह पढ़ने जा रहा है। फरियादी महेश ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने इलियास कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे तमाम दस्तावेजों सहित कई मुद्दों पर पूछताछ की जा रही है। आज उसे न्यायालय में भी पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 

Bageshwar Baba Controversy: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विवादित बोल, ‘महिलाओं को बताया ‘खाली प्लॉट’

MP News: मध्‍य प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर यात्रियों का सामान लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Advertisment

Weather Update Today: इन राज्यों में हो सकती है है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की ये बड़ी चेतावनी

Electricity Meter Red Light: बिजली के मीटर में लगी लाल बत्ती की वजह से इतने यूनिट बढ़ जाता है बिल

Aaj ka Rashifal: आज इन 5 राशियों के लिए दिन उत्तम रहने के योग है, जानिए क्या कहती है आपकी राशि

Advertisment

MP Indore News, Indore News, MP News, धर्म परिवर्तन, जबरन खतना, एमपी इंदौर समाचार, इंदौर समाचार, एमपी समाचार, Religion change

MP news Indore News mp indore news Religion change
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें