Advertisment

MP Indore News: अभिभावकों के लिए अलर्ट करने वाली खबर, चौथी क्लास के बच्चे के साथ हुई ये घटना, थाने पहुंचा मामला

MP Indore News: अभिभावकों के लिए अलर्ट करने वाली खबर, चौथी क्लास के बच्चे के साथ हुई ये घटना, थाने पहुंचा मामला

author-image
Preeti Dwivedi
MP Indore News: अभिभावकों के लिए अलर्ट करने वाली खबर, चौथी क्लास के बच्चे के साथ हुई ये घटना, थाने पहुंचा मामला

Indore News: इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक स्कूल में कक्षा चौथी के छात्र को उसी के सहपाठियों द्वारा राउंडर से गोदने का मामला सामने आया है। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी अभिभावकों को लगी तो मामला थाने तक पहुंचा। स्कूल प्रबंधन द्वारा छुट्टी के बाद छात्रों पर एक्शन लेने की बात की जा रही है।

Advertisment

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार पूरा मामला इंदौर की एरोड्रम थाना क्षेत्र के गरिमा विद्या विहार स्कूल में शुक्रवार का बताया जा रहा है। जहां एक कक्षा चौथी में पढ़ने वाले छात्र के पैर में तीन साथियों ने राउंडर से गोदा है। आप चौंक जाएंगे ये वार एक, दो बार नहीं बल्कि 100 ये ज्यादा बार वार किए गए। इस दौरान उसे पेट में गूंसे भी मारे। बताया जा रहा है कि खेल-खेल में 4 साथियों के बीच विवाद हो गया। जिसमें से 3 छात्रों ने एक छात्र के साथ मारपीट की। सभी बच्चों की उम्र 10-10 साल बताई जा रही है। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अभिभावक ने थाने में की शिकायत

जानकारी के अनुसार छात्र के पैर में जब सूजन दिखी तो उससे पूछने पर पूरा घटनाक्रम पता चला। जिसके बाद अभिभावक द्वारा थाने में इसकी शिकायत की गई। हालांकि पुलिस द्वारा इसमें मामला दर्ज नहीं किया गया है। तो वहीं स्कूल प्रशासन द्वारा छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर एक्शन लेने की बात की गई है।

​अभिभावकों को अलर्ट करने वाली खबर

आपको बता दें आज की बदलती लाइफ स्टाइल, ​बच्चों में बढ़ता गुस्सा कहीं न कहीं इसकी वजह माना जा सकता है। जहां बच्चे अपना आपा खो रहे हैं। साथ ही इनका मोबाइल एडिक्ट होना भी बच्चों के अनकंट्रोल होने का एक कारण माना जा सकता है।

Advertisment

बच्चों के व्यवहार पर रखें नजर

अगर आपको अपने बच्चे के व्यवहार में परिवर्तन नजर आ रहा है तो आपको भी अलर्ट हो जाना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि अपने बच्चे के इस परिवर्तन का कारण पता करने की कोशिश करें। उसे मो​बाइल देने की जगह उसके साथ समय बिताने की कोशिश करें।

Telangana Assembly Elections: तेलंगाना में 30 नवंबर को है मतदान, 2.5 लाख से ज्यादा कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे तैनात तेलंगाना चुनाव के लिए 2.5 लाख कर्मचारी तैनात किए जाएंगे : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Sa Re Ga Ma Pa 2023 Winner: पश्चिम बंगाल के इस कंटेस्टेंट ने जीता फिनाले में खिताब, गौरी पगारे ने जीता लिटिल चैम्प

Advertisment

Aaj Ka Panchang 27 November 2023: आज है देव दीपावली और नानक जयंती, जानें आज राहू काल और शुभ काल

Bank Holidays in December: जल्दी-जल्दी निपटा लें बैंक के सारे काम,जानें दिसंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

hindi news Bansal News news News in Hindi mp indore news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें