इंदौर। MP Indore News मध्य प्रदेश के इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज मामले में कार्रवाई की गई है। पलासिया थाना प्रभारी संजय वैश्य को लाइन अटैच कर दिया गया है। गृहमंत्री नरोत्तम ने कहा कि अब ADG स्तर का अधिकारी मामले की जांच करेगा। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
6 लोगों को चोटें आईं
दरअसल, इंदौर में पलासिया थाना के सामने प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था, जिसमें 6 लोगों को चोटें आईं। बजरंग दल कार्यकर्ता प्रदर्शन कर नाइट कल्चर को बंद करने की मांग कर रहे थे, लेकन लाठीचार्ज की घटना की जानकारी मिलने पर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सख्त नजर आए और पलासिया थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया।
कोई नहीं बचेगा
वहीं इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मामले में जो भी दोषी अधिकारी होंगे, उनमें से कोई नहीं बचेगा। जिन कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ, उनसे मेरी बातचीत हुई है।
कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें कि मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में हुए इस लाठीचार्ज के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया था। पुलिस द्वारा किए गए इस लाठीचार्ज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए। साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी मामले में बयान दिए, जिसके बाद एक्शन लेते हुए कार्रवाई की गई है।
एडीजी स्तर के अफसर ने भी दिए जांच के आदेश
बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में हाल ही में भोपाल के एडीजी स्तर के अफसर ने जांच के आदेश भी दिए हैं। वहीं मामले में बीती रात गिरफ्तार किए गए बजरंग दाल के पदाधिकारियों को पुलिस ने छोड़ दिया। इससे पहले सभी की मेडिकल जांच कराई गई।
विभाग संयोजक तन्नू शर्मा ने क्या कहा?
नाइट कल्चर पर बजरंग दल द्वारा किए गए प्रदर्शन पर कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले में विभाग संयोजक तन्नू शर्मा का कहना है कि बजरंग दाल के पदाधिकारियों की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। संगठनों से बातचीत करते हुए इस संबंध में आगे की रुपरेखा भी बनाएंगे।
यह भी पढ़ें-