Advertisment

इंदौर में MBA के छात्र ने किया सुसाइड: खजराना गणेश मंदिर में पिता की है लड्डुओं की दुकान, जानें क्‍या है पूरा मामला

Indore MBA Student Suicide: इंदौर में एक MBA के स्‍टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सबसे पहले उसकी मां ने छात्र को फंदे से लटका हुआ देखा।

author-image
Aman jain
Mp Indore MBA student suicide Father laddu shop in Khajran Ganesh temple

Indore MBA Student Suicide

Indore MBA Student Suicide: मध्‍य प्रदेश के इंदौर में एक MBA के स्‍टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सबसे पहले उसकी मां ने छात्र को फंदे से लटका हुआ देखा। उन्होंने तुरंत घर के अन्य सदस्यों को बुलाया और बेटे का शव नीचे उतारकर एमवाय अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।

Advertisment

पुलिस ने दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो खजराना पुलिस ने बातया है कि मृतक का नाम कार्तिक (20) पिता नरेंद्र (नंदू) पाटीदार था। जो गणेश पुरी कॉलोनी का निवासी था। कार्तिक ने शुक्रवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इसकी जानकारी सबसे पहले शनिवार सुबह 6 बजे उसकी मां को मिली। कार्तिक के पिता नंदू पाटीदार खजराना गणेश मंदिर परिसर में लड्डुओं की दुकान चलाते हैं।

यह भी पढ़ें- स्मॉल बिजनेस आइडिया: कम इन्वेस्टमेंट में शुरू करें ये बिजनेस, हर जगह है डिमांड, इतनी होगी कमाई

Advertisment

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

मृतक के परिजनों ने बताया है कि कार्तिक अपने पिता के साथ लड्डुओं की दुकान संभालता था। हालांकि, उसने फांसी क्यों लगाई, इसकी वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

घटनास्थल या घर से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। परिवार में कार्तिक के माता-पिता के अलावा एक बहन भी है, जो इस घटना से गहरे सदमे में है।

शादी में गए थे घर के लोग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक के चाचा ने बताया कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य एक शादी में गए हुए थे और घर पर कोई मौजूद नहीं था। इसी दौरान कार्तिक ने खुद को अकेला पाकर फांसी लगा ली।

Advertisment

अब तक पैसों की तंगी या किसी विवाद जैसी कोई वजह सामने नहीं आई है। कार्तिक एमबीए की पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता के साथ लड्डुओं की दुकान भी संभालता था।

यह भी पढ़ें- BJP से कांग्रेस में आए मल्होत्रा पहली बार बने विधायक: मंत्री रहते हुए भी क्यों हारे रावत, पढ़ें विजयपुर का पूरा एनालिसिस

mp indore news Indore MBA student suicide Indore student suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें