Advertisment

MP Growth Conclave: इंदौर में प्रदेश के शहरों के भावी विकास के लिए होगा मंथन, 1500 इन्वेस्टर्स से चर्चा करेंगे सीएम मोहन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर में मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव में संवाद करेंगे। इस कॉन्क्लेव में होटल इंडस्ट्री, पर्यटन, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों के निवेशक शामिल होंगे।

author-image
Vikram Jain
MP Growth Conclave: इंदौर में प्रदेश के शहरों के भावी विकास के लिए होगा मंथन, 1500 इन्वेस्टर्स से चर्चा करेंगे सीएम मोहन

हाइलाइट्स

  • इंदौर में मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव का आयोजन।
  • निवेशकों से संवाद करेंगे सीएम मोहन यादव।
  • 1500 से अधिक उद्योगपति करेंगे शिरकत।
Advertisment

MP Growth Conclave: मध्य प्रदेश सरकार राज्य में रोजगार और निवेश के अवसर बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में इंदौर में 'मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव' का आयोजन किया जा रहा है, जहां भविष्य की आवश्यकताओं के लिए शहरी विकास को रोजगारोन्मुख बनाने पर रणनीति तय की जाएगी। इस कॉन्क्लेव में पांच प्रमुख सेक्टरों में बड़े पैमाने पर निवेश को लेकर दिशा तय होगी, जिससे प्रदेश के शहरों का अधोसंरचनात्मक विकास और तेजी से हो सकेगा। यह कार्यक्रम शहरी विकास के ब्लूप्रिंट, निवेश अवसर एवं तकनीकी नवाचार पर केंद्रित है।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1943328664269295827

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगा कॉन्क्लेव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शुक्रवार, 11 जुलाई को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 सिटीज ऑफ टुमॉरो का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में वे होटल, पर्यटन, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर से जैसे सेक्टर को निवेशकों से चर्चा करेंगे।

इस कॉन्क्लेव में देशभर से 1500 से ज्यादा निवेशक, उद्योगपति और कॉर्पोरेट प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। सीएम मोहन यादव भव्य प्रदर्शनी कर निरीक्षण कर खास मेहमानों से मुलाकात करेंगे। यह प्रदर्शनी क्रेडाई, नगर निगम, आईडीए, स्मार्ट सिटी, हाउसिंग बोर्ड, मैट्रो, हुडको, एलआईसी सहित कई संस्थाओं की होगी। इसके बाद 3 बजे वे कॉन्क्लेव की शुरुआत करेंगे। यह आयोजन प्रदेश के शहरी विकास और भविष्य की योजनाओं पर केंद्रित किया गया है।

Advertisment

तकनीकी सत्रों में होगा शहरों के विकास पर मंथन

ग्रोथ कॉन्क्लेव के दौरान कुल चार तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विशेषज्ञ शहरी विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इन सत्रों में आधुनिक तकनीक से शहरों को उत्कृष्ट बनाने, शहरों को विकास के केंद्र के रूप में स्थापित करने, हरित और टिकाऊ शहरीकरण, और स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम जैसे विषयों पर विस्तार से संवाद होगा। इस ग्रोथ कॉन्क्लेव के जरिए बड़े शहरों के विकास का ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा, इस दौरान अर्बन डेवलपमेंट एक्सपो के जरिए शहरों के विकास की भविष्य आधारित झलक देखने को मिलेगी।

परियोजनाओं से जुड़े एमओयू पर होंगे साइन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस अवसर पर MP लॉकर और ET अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन समिट 2025 का ब्रोशर लॉन्च करेंगे। साथ ही विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित एमओयू साइनिंग की जाएगी और विकास कार्यों का उद्घाटन एवं अनावरण भी किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री निवेशकों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान करेंगे और मध्यप्रदेश में शहरी निवेश के अवसरों पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा, ताकि भविष्य की योजनाओं की स्पष्ट तस्वीर सामने आ सके।

publive-image

निवेश से आसान होगी विकास की राह

मध्यप्रदेश में शहरीकरण से जुड़े कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। मेट्रो रेल, ई-बस सेवाएं, मल्टीमॉडल हब, किफायती आवास, वाटरफ्रंट विकास, सीवेज नेटवर्क, ई-गवर्नेंस, स्वच्छ ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन और स्मार्ट सड़कें जैसे क्षेत्रों में निवेशकों के लिए व्यापक अवसर उपलब्ध हैं। राज्य में अब तक 8.32 लाख से ज्यादा सस्ते घर (अफोर्डेबल हाउसिंग) बनकर तैयार हो चुके हैं। इसके अलावा 10 लाख से अधिक नए आवास निर्माणाधीन हैं, जिनमें करीब 50,000 करोड़ रुपये तक के निवेश की संभावना है।

Advertisment

publive-image

प्रदेश की शहरी योजनाओं को रफ्तार

मध्यप्रदेश में रियल एस्टेट परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए कुशल और प्रशिक्षित मानव संसाधन की कोई कमी नहीं है। राज्य के शहरी इलाकों में पाइपलाइन वॉटर सप्लाई की अच्छी कवरेज है और लगभग सभी क्षेत्रों में सीवरेज सिस्टम पूरी तरह से कार्यरत है। इसके साथ ही, नगरीय प्रशासन को डिजिटल बनाते हुए स्थानीय निकायों की 23 प्रमुख सेवाएं अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई गई हैं। भवन अनुमति और अन्य स्वीकृतियों के लिए एक केंद्रीकृत पोर्टल विकसित किया गया है, जिससे पारदर्शिता और प्रक्रिया की गति बढ़ी है।

प्रदेश में शहरी बुनियादी ढांचे को सशक्त करने के लिए कुल 17,230 योजनाएं सक्रिय रूप से क्रियान्वित की जा रही हैं, जो मध्यप्रदेश को स्मार्ट और टिकाऊ शहरों की दिशा में तेजी से अग्रसर कर रही हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
mp government electric vehicle policy CM Mohan Yadav urban development MP MP Growth Conclave indore Growth Conclave Cities of Tomorrow Indore indore investment summit Smart city infrastructure Waterfront development Madhya Pradesh Urban transport projects MP MP Employment and Investment Brilliant Convention Centre Indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें