/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/indore-gangster-salman-lala-dies-after-police-chase-sehore-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में डूबने से मौत।
- क्राइम ब्रांच से झड़प के बाद भाग निकला था बदमाश।
- सलमान पर NDPS सहित 32 से ज्यादा केस दर्ज थे।
Indore Gangster Salman Lala Killed Bhopal: पुलिस को चकमा देकर भागा इंदौर का कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला सलमान लाला मारा गया है। उसका शव सीहोर में इंदौर-भोपाल हाईवे पानी भरे गड्ढे से मिला है। वह पुलिस से बचने के चक्कर में तालाब में कूद गया था, जहां उसकी डूबने से मौत हो गई। सलमान लाला के खिलाफ NDPS, हत्या के प्रयास, और अवैध हथियार जैसे 32 से अधिक केस दर्ज थे। वह अब अपराधी की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत डुबने से नहीं हुई बल्कि पुलिस की गोली से हुई है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1962186577930801529
इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की मौत
दरअसल, रविवार की दोपहर सीहोर जिले में इंदौर-भोपाल रोड के पास एक पानी भरे गड्ढे में एक युवक की लाश मिली। पहचान की गई तो वह कोई और नहीं, बल्कि इंदौर का कुख्यात अपराधी सलमान लाला निकला। जो पुलिस की घेराबंदी से भाग निकला था। उसकी उम्र महज 26 साल थी, लेकिन उस पर 32 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे।
लसूडिया परिहार गांव के आसपास इंदौर पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम फरार बदमाश की तलाश में जुटी थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान एक पानी से भरे गड्ढे में संदिग्ध शव दिखाई दिया। तुरंत रेस्क्यू बोट की मदद से टीम ने शव को बाहर निकाला और शिनाख्त की गई। माना जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए भागा लाला तालाब में गिरा होगा और डूबने से उसकी मौत हुई है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gangster-salman-lala-killed.webp)
पीछा करते समय भाग निकला था सलमान
शुक्रवार देर रात इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम एक स्कॉर्पियो का पीछा कर रही थी। दरबार ढाबे के पास पुलिस ने गाड़ी रोकी, तो उसमें बैठे पांच में से चार लोग पकड़ लिए गए, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर सलमान लाला फरार हो गया। रविवार को उसकी लाश पानी में तैरती मिली।
पुलिस ने चलाया था सर्च ऑपरेशन
शनिवार को सलमान के भाई शादाब उर्फ सिद्धू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जो हाल ही में जमानत पर सागर जेल से बाहर आया था। इसके बाद वह अपने भाई सलमान और अन्य साथियों के साथ इंदौर पहुंचा था। इस बीच क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि इनके पास अवैध हथियार और ड्रग्स हैं। इसके बाद कार्रवाई की गई।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/indore-gangster-salman-lala-dies-1.avif)
घेराबंदी के दौरान भागा था सलमान
जानकारी के अनुसार सागर से इंदौर लौट रहे गैंगस्टर सलमान लाला और उसके साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष इनपुट के आधार पर घेराबंदी की थी। जैसे ही पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका, सलमान लाला ने अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। जिसका शव रविवार को पानी में डूबा हुआ मिला।
इस कार्रवाई के दौरान क्राइम ब्रांच ने सलमान के भाई शादाब उर्फ सिद्धू और उसके तीन साथियों अरुण मालवीय उर्फ डार्लिंग, कुलदीप साल्दे और सौरभ राठौड़ को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के वक्त आरोपियों ने पुलिस पर हमला करने की भी कोशिश की, लेकिन टीम ने सतर्कता बरतते हुए चारों को काबू में कर लिया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/indore-gangster-salman-lala-1.webp)
आरोपियों से हथियार और ड्रग्स बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 पिस्टल, 2 राउंड, 1 चाकू, 11 ग्राम एमडी ड्रग, एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड ली गई है। उनसे पूछा जा रहा है कि अवैध हथियार और ड्रग्स कहां से लाए। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान कर उन्हें जल्द पकड़ा जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें...Bhopal Baby In Garbage: कचरा गाड़ी से सुनाई दी रोने की आवाज, कचरे में थी नवजात बच्ची, मासूम को देख हैरान रह गए कर्मचारी
मां ने लगाया एनकाउंटर करने का आरोप
सलमान लाला की मौत के मामले ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया, जब उसकी मां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि, “सलमान सिर्फ अपने भाई को जेल से छुड़ाने गया था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़कर गोली मार दी।”
वहीं दूसरी ओर, पुलिस का स्पष्ट कहना है कि सलमान की मौत सीहोर में पानी में डूबने से हुई है। अधिकारियों के अनुसार, “पुलिस से बचने की कोशिश में सलमान तालाब में कूदा था, जहां डूबने से उसकी जान गई।”
अब यह मामला केवल एक आपराधिक गिरफ्तारी नहीं, बल्कि एनकाउंटर या दुर्घटनावश मौत के बीच की सच्चाई तलाशने की दिशा में मुड़ चुका है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल की जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें