MP Indore Firing Case: इंदौर के लसूडिया क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। महालक्ष्मी नगर में 24 वर्षीय युवती भावना सिंह को आंख में गोली लगने के बाद उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल ले जाकर छोड़ दिया और फरार हो गए।
अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। पुलिस ने युवती के दोस्तों की तलाश शुरू कर दी है और की-चेन व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
क्या हुआ था मामला?
रात करीब 3:45 बजे कुछ युवक भावना सिंह को बॉम्बे अस्पताल लेकर पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि युवती को गोली लगी है और उसका इलाज कराया जाए। हालांकि, जब डॉक्टरों ने उनसे घटना के बारे में पूछताछ की, तो वे परिवार को बुलाने का बहाना बनाकर फरार हो गए। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई।
की-चेन से मिला सुराग
पुलिस को अस्पताल में युवकों की छोड़ी हुई की-चेन मिली, जिस पर आरआर मेंशन बिल्डिंग का पता दर्ज था। इसके आधार पर पुलिस ने घटना स्थल का पता लगाया। सीसीटीवी फुटेज में युवकों को बिल्डिंग से निकलते हुए देखा गया है। पुलिस ने बताया कि युवकों ने किराए के मकान में शराब पार्टी की थी, जहां यह घटना हुई।
किराए के मकान में रह रहे थे आरोपी
जांच में पता चला कि पांच युवकों ने घटना स्थल के पास एक मकान किराए पर लिया था। इनमें से दो युवक निजी कंपनी में काम करते थे, जबकि तीन छात्र थे। मकान मालिक ने पुलिस को किराए का एग्रीमेंट सौंपा, जिससे आरोपियों की पहचान हुई। आरोपी दतिया, ग्वालियर और सतना के रहने वाले हैं।
किराए की कार से ले गए थे अस्पताल
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवकों ने किराए की कार से भावना सिंह को अस्पताल ले जाया था। कार को निपानिया में छोड़ दिया गया था, जहां खून के धब्बे मिले हैं। कार मालिक ने बताया कि उसने कार आशू यादव को किराए पर दी थी, जो दतिया का रहने वाला है।
जांच में जुटी पुलिस
लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और की-चेन के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है। पुलिस ने मकान मालिक और कार मालिक से पूछताछ की है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।
क्या हुआ था मामला?
महालक्ष्मी नगर इलाके में रहने वाली युवती भावना सिंह (नाम बदला हुआ) को देर रात युवकों के साथ विवाद हुआ। इसके बाद युवती को गोली मार दी गई। घटना के बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि आरोपी युवक घटनास्थल से फरार हो गए। पुलिस ने घर में शराब की बोतलें और खून के धब्बे पाए हैं, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है।
युवती का परिचय
घायल युवती भावना सिंह ग्वालियर की रहने वाली हैं। वह महालक्ष्मी नगर इलाके में एक किराए के मकान में रह रही थीं। पुलिस ने बताया कि युवती का देर रात युवकों के साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद यह घटना हुई।
यह भी पढ़ें- Gold Rate Today: लगातार रिकार्ड तोड़ रहा सोने का भाव, चांदी के दाम में राहत, जानें अपने शहर का रेट
यह भी पढ़ें- शिवराज के गृह जिले में कलेक्टर रहे प्रविण सिंह बने केंद्रीय कृषि मेंत्री के PS