इंदौर। MP Indore Fire Breaking इंदौर में बुधवार का दिन हादसों भरा रहा। mp breaking news जहां दो जगह भीषण आग लग गई है। आपको बता दें इंदौर के समीप किशन गंज थाना क्षेत्र के राऊ चौराहे के समीप स्थित पपाया ट्री होटल में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। जिसके वहां अंदर स्थित लोगों और स्टाॅफ को बाहर निकालने का प्रयास जारी है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहंुच गई है। होटल में भीषण आग लगने के बाद अफरा.तफरी मच गई है। लोगों को निकालने का प्रयास लगातार जारी है। तो वहीं इधर बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर रोड स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में भी भीषण आग लग गई। हालांकि सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची है। आग बुझाने के प्रयास जारी है। आग लगने का कारणों का पता अभी नहीं लगा है। आग लगने से गोदाम में रखा प्लास्टिक जलकर बुरी तरह खाक हो गया।
MP में भारतीय वन सेवा के 18 अफसरों के ट्रांसफर: राज्य वन सेवा के भी तबादले, वन संरक्षक जिलों में DFO की पोस्टिंग
MP IFS-SFS Transfer: MP में भारतीय वन सेवा के 18 अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी हुआ है। इन अधिकारियों...