Advertisment

इंदौर में फिल्मी स्‍टाइल में फायरिंग: प्रॉपर्टी ब्रोकर मनोज नागर पर बाइक सवार बदमाशों ने दागी गोलियां, हालत गंभीर

इंदौर के फिल्मी अंदाज़ में हुई गोलीबारी से हड़कंप मच गया। प्रॉपर्टी ब्रोकर मनोज नागर को बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारीं। घटना के पीछे पुराने आपराधिक रिकॉर्ड और जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है।

author-image
Vikram Jain
इंदौर में फिल्मी स्‍टाइल में फायरिंग: प्रॉपर्टी ब्रोकर मनोज नागर पर बाइक सवार बदमाशों ने दागी गोलियां, हालत गंभीर

हाइलाइट्स

  • इंदौर में प्रॉपर्टी कारोबारी पर फिल्मी स्टाइल में फायरिंग।
  • बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग।
  • हमले में घायल मनोज नागर को हॉस्पिटल में किया भर्ती।
Advertisment

Indore Property broker Manoj Nagar Firing Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यहां बाइक सवार दो बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल प्रॉपर्टी ब्रोकर और भूमाफिया मनोज नागर पर फायरिंग कर दी। हमले में नागर के पेट और हाथ में तीन गोलियां लगीं, ताबड़तोड़ गोलियों से गंभीर घायल मनोज को तुरंत बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। यह सनसनीखेज घटना बुधवार देर शाम लसूड़िया थाना क्षेत्र के सन सिटी (महालक्ष्मी नगर) इलाके के पास हुई। इस मामले में पुलिस तेजी से जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश जारी है। घटना के पीछे पुराने आपराधिक रिकॉर्ड और जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1970895974567710748

हमलावरों ने दागीं ताबड़तोड़ गोलियां

पुलिस जांच में सामने आया है कि मनोज नागर हाल ही में खजराना से सनसिटी कॉलोनी में शिफ्ट हुए थे। हमले के वक्त वह अपनी फॉर्च्यूनर कार से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान एक कार ने उनकी गाड़ी का रास्ता रोका, और दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने हमला कर दिया। पहली गोली उनके हाथ में लगी, जिसके बाद उन्होंने भागने की कोशिश की। हमलावर भी उनके पीछे दौड़े और हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां दागीं। घटना स्थल के पास लगे CCTV कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान की कोशिश कर रही है।

बताया जा रहा है कि घटना के समय मनोज के साथ उसका साथी राम भी मौजूद था, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि इस हमले के पीछे की साजिश को उजागर किया जा सके।

Advertisment

मनोज नागर के खिलाफ दर्ज हैं कई केस

बता दें कि भूमाफिया मनोज नागर का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। नागर पर इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें ज़मीन विवाद, धोखाधड़ी और अवैध कॉलोनी निर्माण जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

अब तक मनोज चार बार जेल की हवा खा चुका हैं। उनका नाम 'न्याय नगर' कॉलोनी घोटाले में भी प्रमुखता से सामने आया था, जहां करोड़ों रुपये के लेन-देन और फर्जी प्लॉटिंग को लेकर शासन और आम जनता ने कई शिकायतें की थीं। इन शिकायतों के आधार पर मनोज के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गई थीं, जिसके बाद प्रशासन ने उन पर सख्त कार्रवाई भी की थी।

पुराने साथी भी शक के घेरे में

प्रॉपर्टी ब्रोकर मनोज नागर की आपराधिक पृष्ठभूमि केवल उसके अकेले पर सीमित नहीं रही, बल्कि उसका नाम इंदौर के कुख्यात बदमाशों और विवादित प्रॉपर्टी डीलरों के गिरोह से भी जुड़ा रहा है।

Advertisment

जांच में सामने आया है कि मनोज ने 'न्याय नगर' कॉलोनी घोटाले में हेमंत यादव और राम गोत्रे के साथ पार्टनरशिप में काम किया था। उस वक्त तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सार्वजनिक मंच से इस कॉलोनी घोटाले को लेकर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए थे, जिसके कुछ ही समय बाद तीनों पार्टनर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस कार्रवाई के बाद मनोज नागर को जेल भी जाना पड़ा था।

ये खबर भी पढ़ें...MP Beef Controversy: गोमांस GST फ्री के आरोपों पर CM मोहन का पलटवार, बोले- गौमाता के हत्यारों के रिश्तेदार हैं कांग्रेसी

पुलिस के रडार पर पूरा नेटवर्क

मनोज का नाम खजराना के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ‘बब्बू छब्बू’ और अन्य आपराधिक तत्वों से भी जोड़ा जाता रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह वर्तमान में भी कई अवैध प्लॉटिंग और जमीन कब्जे के मामलों में संलिप्त है, जिनमें स्थानीय लोगों के साथ उसका विवाद जारी है।

Advertisment

फिलहाल, लसूड़िया में हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस को शक है कि हमले के पीछे कोई संगठित आपराधिक गिरोह हो सकता है, जो पुराने लेन-देन या जमीन विवाद के चलते सक्रिय हुआ हो। मनोज से जुड़े पुराने साथियों और सहयोगियों की भी गहराई से जांच की जा रही है, ताकि इस हमले की असली साजिश को उजागर किया जा सके।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Indore crime news Indore News indore latest news #indore police Indore Firing Case Property broker Manoj Nagar shooting indore Property broker attacked Suncity Indore firing Manoj Nagar criminal record Real estate dispute Indore Bombey hospital Indore Property broker Manoj Nagar Property broker Manoj Nagar Firing Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें