Advertisment

Indore to New Delhi New Express Train: MP से नई दिल्ली तक सीधी ट्रेन, डॉ. अम्बेडकर नगर- नई दिल्ली एक्सप्रेस को हरी झंडी

Dr. Ambedkar Nagar to New Delhi Express Train: डॉ. अम्बेडकर नगर से नई दिल्ली तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू, जानिए टाइमिंग और रूट

author-image
Ashi sharma
Dr. Ambedkar Nagar to New Delhi Express Train

Dr. Ambedkar Nagar to New Delhi Express Train

Dr. Ambedkar Nagar to New Delhi Express Train: मध्यप्रदेश की रेल कनेक्टिविटी अब और मजबूत होने जा रही है। 13 अप्रैल 2025 को डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) से नई दिल्ली के बीच नई ट्रेन सेवा की शुरुआत की जा रही है। इस एक्सप्रेस ट्रेन को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला डॉ. अम्बेडकर नगर और कोटा रेलवे स्टेशनों से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

वीसी से जुड़ेंगे सीएम और केंद्रीय मंत्री

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह में शामिल होंगे। वहीं महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी और राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन पर मौजूद रहेंगे।

बाबासाहेब की जन्मस्थली से नई दिल्ली की सीधी कनेक्टिविटी

इस नई रेल सेवा को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर शुरू किया जा रहा है। ट्रेन नंबर 20155/20156 नियमित रूप से डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) से नई दिल्ली और वापसी में चलेगी। इससे महू, इंदौर, उज्जैन, कोटा जैसे शहर सीधे देश की राजधानी से जुड़ेंगे।

पहली स्पेशल ट्रेन सेवा की टाइमिंग

  • 09355 डॉ. अम्बेडकर नगर-कोटा स्पेशल: 13 अप्रैल की रात 10:30 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर से चलेगी और कोटा सुबह 4:25 बजे पहुंचेगी।

  • 02055 कोटा-नई दिल्ली स्पेशल: 13 अप्रैल रात 10:30 बजे कोटा से प्रस्थान कर नई दिल्ली सुबह 5:20 बजे पहुंचेगी।

14 अप्रैल से नियमित ट्रेन सेवा

  • नई दिल्ली से डॉ. अम्बेडकर नगर: ट्रेन संख्या 20156 रात 11:25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:50 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी।

  • डॉ. अम्बेडकर नगर से नई दिल्ली: ट्रेन संख्या 20155 दोपहर 3:30 बजे रवाना होकर अगली सुबह 4:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

किन्हें मिलेगा फायदा?

इस ट्रेन सेवा से राजस्थान और मध्यप्रदेश के व्यापार, पर्यटन, शिक्षा और रोजगार को मजबूती मिलेगी। खासकर कोटा, उज्जैन, इंदौर, मथुरा, भरतपुर जैसे शहरों को नई दिल्ली से सीधी ट्रेन कनेक्टिविटी मिलेगी। छात्र, व्यापारी, किसान और आमजन इस सेवा से लाभान्वित होंगे।

ट्रेन के प्रमुख ठहराव

हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, देवास और इंदौर।

यह भी पढ़ें- LIC के पास पड़े हैं बिना क्लेम किए गए करोड़ों रुपये, इस तरह से जानिए इसमें कहीं आपका हिस्सा तो नहीं?

Advertisment

डॉ. अम्बेडकर नगर - नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन सेवा विवरण

बिंदुविवरण
ट्रेन सेवा शुभारंभ13 अप्रैल 2025, ओम बिरला द्वारा हरी झंडी (डॉ. अम्बेडकर नगर और कोटा से)
नियमित संचालन प्रारंभ14 अप्रैल (नई दिल्ली से), 15 अप्रैल (डॉ. अम्बेडकर नगर से)
ट्रेन नंबर20155 / 20156
रूटडॉ. अम्बेडकर नगर → इंदौर → उज्जैन → कोटा → नई दिल्ली और वापसी
प्रमुख ठहरावइंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, मथुरा, निजामुद्दीन
ट्रेन का लाभव्यापार, शिक्षा, पर्यटन, रोजगार, तीर्थ यात्रा
कोच संरचना1 AC First, 2 AC 2-Tier, 6 AC 3-Tier, 5 Sleeper, 4 General, अन्य कोच
लाभार्थीछात्र, व्यापारी, यात्री, किसान, आमजन
उद्देश्यराजस्थान-मध्यप्रदेश की कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास

स्पेशल उद्घाटन ट्रेन टाइमिंग (13 अप्रैल)

स्पेशल ट्रेनस्टार्ट टाइमडेस्टिनेशन टाइमरूट
09355 डॉ. अम्बेडकर नगर - कोटारात 10:30 बजेसुबह 4:25 बजेइंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा
02055 कोटा - नई दिल्लीरात 10:30 बजेसुबह 5:20 बजेसवाई माधोपुर, गंगापुर, मथुरा, निजामुद्दीन, दिल्ली

नियमित ट्रेन टाइमिंग

गाड़ी संख्याप्रस्थान स्टेशनप्रस्थान समयगंतव्य स्टेशनपहुंचने का समय
20156नई दिल्लीरात 11:25 बजेडॉ. अम्बेडकर नगरदोपहर 12:50 बजे
20155डॉ. अम्बेडकर नगरदोपहर 3:30 बजेनई दिल्लीसुबह 4:25 बजे

यह भी पढ़ें- अमेजन इंडिया पर कम कीमत पर मिल रहा iPhone 16, 11,000 रुपए तक की होगी बचत

indian railway news डॉ. अम्बेडकर नगर ट्रेन सेवा नई दिल्ली ट्रेन रूट मध्यप्रदेश नई ट्रेन कोटा से नई दिल्ली ट्रेन महू से दिल्ली ट्रेन उज्जैन से दिल्ली सीधी ट्रेन इंदौर नई ट्रेन सेवा MP ट्रेन अपडेट ट्रेन टाइम टेबल रेलवे न्यूज़ मध्यप्रदेश Dr. Ambedkar Nagar New Delhi Train MP to Delhi direct train New train route MP Kota to Delhi express Mhow to Delhi train Ujjain to Delhi train Indore new train MP railway update Train schedule Madhya Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें