/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Dhar-Income-Tax-Raid.webp)
Indore Dhar Income Tax Raid
Indore Dhar Income Tax Raid: मध्य प्रदेश के इंदौर और धार जिलों में आयकर विभाग ने एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की है। विभाग की टीमें इंदौर, देपालपुर और मनावर में तलाशी अभियान चला रही हैं।
इस कार्रवाई के दायरे में इंदौर के कपास व्यापारी, मनावर के बिल्डिंग मटेरियल के कारोबारी, कॉलोनाइजर और प्रॉपर्टी ब्रोकर शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के एक रियल एस्टेट कारोबारी के हवाला नेटवर्क में बिटकॉइन लेन-देन के कनेक्शन इंदौर और धार के मनावर से जुड़े होने की आशंका है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1864605213325201556
इस मामले में छापेमारी के लिए अहमदाबाद और भोपाल से अधिकारी देवास में रुके थे। गुरुवार सुबह इस कार्रवाई की शुरुआत की गई।
[caption id="attachment_711100" align="alignnone" width="771"]
Indore Dhar Income Tax Raid[/caption]
30 कारों से पहुंचा अफसरों का काफिला
धार के मनावर में आयकर विभाग की कार्रवाई के लिए 70 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी लगभग 30 कारों के काफिले के साथ पहुंचे। कार्रवाई वाले स्थानों पर भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है। इंदौर में भी कपास कारोबारी के 3 ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है।
[caption id="attachment_711098" align="alignnone" width="767"]
Mp Income Tax Raid[/caption]
इंदौर में जारी है कार्रवाई
इंदौर के कालानी नगर में कॉटन कारोबारी सुरेश मेहता के निवास पर आयकर विभाग की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया है, जिसमें स्थानीय पुलिस का सहयोग लिया गया है। इनकम टैक्स की एक अन्य टीम जंजीर वाला चौराहा स्थित डीएम टावर में मेहता के ऑफिस पहुंची, लेकिन ऑफिस बंद मिला।
कालानी नगर में मेहता का घर और ऑफिस दोनों स्थित हैं, जहां दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। इसके अलावा मेहता के देपालपुर स्थित वेयरहाउस पर भी एक टीम के पहुंचने की सूचना मिली है।
[caption id="attachment_711099" align="alignnone" width="757"]
कार्रवाई के दौरान बंद दुकानें[/caption]
धार जिलें में इन लोगों पर छापा
धार जिले के मनावर में आयकर विभाग की टीम ने सुबह-सुबह 7 स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई मनावर के प्रमुख बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी आरसी जैन, प्रॉपर्टी ब्रोकर अमित शर्मा और राजेश शर्मा, कालू उर्फ बब्बू टेलर, जहीर शेख, पंकज गोधा, और क्रिकेट सट्टा कारोबार से जुड़े पेट्रोल पंप व्यवसायी सावन पहाड़िया के ठिकानों पर की जा रही है।
सुबह से चल रही इस बड़ी कार्रवाई ने नगर के अन्य व्यापारियों में हड़कंप मचा दिया है। इसके चलते कई प्रतिष्ठान भी बंद हो गए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें