Advertisment

कांग्रेस की बैठक में चले लात-घूंसे: इंदौर में संगठन की बैठक में प्रभारियों के सामने मारपीट, चिंटू चौकसे पर लगे आरोप

Madhya Pradesh Indore Gandhi Bhawan Congress Leaders Meeting Case: कांग्रेस की बैठक में चले लात-घूंसे: इंदौर में संगठन की बैठक में प्रभारियों के सामने मारपीट, चिंटू चौकसे पर लगे आरोप

author-image
Aman jain
MP Indore Congress Meeting Controversy Chintu Choukse Sanjay Dutt

MP Indore Congress Meeting

MP Indore Congress Meeting: मध्‍य प्रदेश के शहर इंदौर के गांधी भवन में गुरुवार को आयोजित कांग्रेस नेताओं की बैठक में दो नेताओं के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त कर रहे थे।

Advertisment

इस दौरान नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और यूथ कांग्रेस आईटी सेल के पदाधिकारी दीपक सोनवाने के बीच तीखी बहस हुई, जो बाद में लात-घूंसे तक पहुंच गई।

आपको बता दें यह विवाद नगर निगम चुनाव के दौरान से चली आ रही राजनीतिक रंजिश का नतीजा है। दीपक सोनवाने का टिकट कटने पर उन्होंने चौकसे पर आरोप लगाए थे, जिसके बाद से दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए थे।

गुरुवार को बैठक में इंदौर के क्षेत्र क्रमांक दो और पांच के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था।

Advertisment

इस वजह से हुआ विवाद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बसंत पाटिल, सोनवाने और फूल सिंह कुवाल सहित विधानसभा क्षेत्र नंबर दो के कुछ नेता चिंटू चौकसे के खिलाफ एकजुट हैं। इस गुट का विवाद तब शुरू हुआ जब कुवाल पार्षद का टिकट चाहते थे, जबकि अन्य कार्यकर्ता भी पद और टिकट की उम्मीद कर रहे थे।

हालांकि, चौकसे के विरोध में काम करने के कारण उनकी ये मांगें पूरी नहीं हो सकीं। लोकसभा चुनाव से पहले इस गुट ने एक गार्डन में बैठक की थी, जिसमें यह तय किया गया था कि वे चौकसे के साथ काम नहीं करेंगे।

हालांकि, बाद में कुछ सदस्यों ने समझौता कर लिया। यह गुट पहले कांग्रेस में थे और बाद में बीजेपी में गए मोहन सेंगर के साथ जुड़ा हुआ था, लेकिन सेंगर के कांग्रेस छोड़ने के बाद भी उनके कई समर्थक पार्टी में बने हुए हैं और वे इस गुट को समर्थन दे रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Weather Update: ठंड की मार के साथ बारिश के आसार, IMD ने बताया अब कहां बढ़ेगी ठंड, जानिए मौसम का ताजा अपडेट

चिंटू चौकसे पर लगे आरोप

बैठक शुरू होते ही जब नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने बोलने के लिए खड़ा होना चाहा, तो बसंत ने आरोप लगाते हुए कहा कि चौकसे भाजपा के साथ मिले हुए हैं और उन्हें निगम से पैसे लेकर चुप रहने के लिए कहा जाता है।

उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे व्यक्ति बैठक में क्या बोलेंगे। इसके बाद सोनवाने ने भी चौकसे के खिलाफ टिप्पणी करना शुरू कर दी। चौकसे के समर्थकों ने बसंत और सोनवाने को ऐसा बोलने से रोकने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने तो विवाद बढ़ गया और चौकसे समर्थकों ने दोनों पर हमला कर दिया।

Advertisment

हंगामे के दौरान जूते-चप्पल भी चले, जिसमें दीपक को सिर और हाथ पर खरोचें आईं। घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचकर अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराने लगे। वहीं, कुछ नेताओं ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश की।

चौकसे ने कही ये बात

दीपक ने आरोप लगाया कि नंबर दो विधानसभा क्षेत्र में चिंटू चौकसे द्वारा मनमानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई उनके खिलाफ बोलने की कोशिश करता है, तो धमकियां मिलने लगती हैं।

गौरतलब है कि चौकसे को विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें वे एक लाख से अधिक वोटों से पराजित हुए थे।

Advertisment

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चौकसे ने कहा कि यह आपसी पारिवारिक मामला है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कांग्रेस में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन आरोप बिना किसी ठोस प्रमाण के नहीं लगाए जाने चाहिए।

यह भी पढ़ें- MP Weather: मध्यप्रदेश में कल से बढ़ सकती है ठंड, अभी फेंगल तूफान के कमजोर होने से राहत

sanjay dutt Congress Leaders Meeting Madhya Pradesh Indore Gandhi Bhawan Municipal Corporation Leader of Opposition Chintu Chowkse Deepak Sonwane
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें