MP Indore Congress Meeting: मध्य प्रदेश के शहर इंदौर के गांधी भवन में गुरुवार को आयोजित कांग्रेस नेताओं की बैठक में दो नेताओं के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त कर रहे थे।
इस दौरान नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और यूथ कांग्रेस आईटी सेल के पदाधिकारी दीपक सोनवाने के बीच तीखी बहस हुई, जो बाद में लात-घूंसे तक पहुंच गई।
आपको बता दें यह विवाद नगर निगम चुनाव के दौरान से चली आ रही राजनीतिक रंजिश का नतीजा है। दीपक सोनवाने का टिकट कटने पर उन्होंने चौकसे पर आरोप लगाए थे, जिसके बाद से दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए थे।
गुरुवार को बैठक में इंदौर के क्षेत्र क्रमांक दो और पांच के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था।
इस वजह से हुआ विवाद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बसंत पाटिल, सोनवाने और फूल सिंह कुवाल सहित विधानसभा क्षेत्र नंबर दो के कुछ नेता चिंटू चौकसे के खिलाफ एकजुट हैं। इस गुट का विवाद तब शुरू हुआ जब कुवाल पार्षद का टिकट चाहते थे, जबकि अन्य कार्यकर्ता भी पद और टिकट की उम्मीद कर रहे थे।
हालांकि, चौकसे के विरोध में काम करने के कारण उनकी ये मांगें पूरी नहीं हो सकीं। लोकसभा चुनाव से पहले इस गुट ने एक गार्डन में बैठक की थी, जिसमें यह तय किया गया था कि वे चौकसे के साथ काम नहीं करेंगे।
हालांकि, बाद में कुछ सदस्यों ने समझौता कर लिया। यह गुट पहले कांग्रेस में थे और बाद में बीजेपी में गए मोहन सेंगर के साथ जुड़ा हुआ था, लेकिन सेंगर के कांग्रेस छोड़ने के बाद भी उनके कई समर्थक पार्टी में बने हुए हैं और वे इस गुट को समर्थन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Weather Update: ठंड की मार के साथ बारिश के आसार, IMD ने बताया अब कहां बढ़ेगी ठंड, जानिए मौसम का ताजा अपडेट
चिंटू चौकसे पर लगे आरोप
बैठक शुरू होते ही जब नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने बोलने के लिए खड़ा होना चाहा, तो बसंत ने आरोप लगाते हुए कहा कि चौकसे भाजपा के साथ मिले हुए हैं और उन्हें निगम से पैसे लेकर चुप रहने के लिए कहा जाता है।
उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे व्यक्ति बैठक में क्या बोलेंगे। इसके बाद सोनवाने ने भी चौकसे के खिलाफ टिप्पणी करना शुरू कर दी। चौकसे के समर्थकों ने बसंत और सोनवाने को ऐसा बोलने से रोकने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने तो विवाद बढ़ गया और चौकसे समर्थकों ने दोनों पर हमला कर दिया।
हंगामे के दौरान जूते-चप्पल भी चले, जिसमें दीपक को सिर और हाथ पर खरोचें आईं। घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचकर अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराने लगे। वहीं, कुछ नेताओं ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश की।
चौकसे ने कही ये बात
दीपक ने आरोप लगाया कि नंबर दो विधानसभा क्षेत्र में चिंटू चौकसे द्वारा मनमानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई उनके खिलाफ बोलने की कोशिश करता है, तो धमकियां मिलने लगती हैं।
गौरतलब है कि चौकसे को विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें वे एक लाख से अधिक वोटों से पराजित हुए थे।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चौकसे ने कहा कि यह आपसी पारिवारिक मामला है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कांग्रेस में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन आरोप बिना किसी ठोस प्रमाण के नहीं लगाए जाने चाहिए।
यह भी पढ़ें- MP Weather: मध्यप्रदेश में कल से बढ़ सकती है ठंड, अभी फेंगल तूफान के कमजोर होने से राहत