Advertisment

#BJP4vikshitbharat: इंदौर बीजेपी स्थापना दिवस पर सोशल मीडिया पर दिखेगा उत्साह, होंगे बूथ स्तर पर प्रवास

BJP Foundation Day Flag Hosting: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थापना दिवस के अवसर पर इंदौर जिला मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया जाएगा। BJP कार्यकर्ताओं को #BJP4vikshitbharat हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर सेल्फी पोस्ट करने की अपील की गई है। 7-13 अप्रैल के बीच पार्टी के नेता बूथों पर प्रवास करेंगे।

author-image
Bansal news
BJP Foundation Day Flag Hosting

हाइलाइट्स 

  • इंदौर में बीजेपी स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा फहराया जाएगा।
  • #BJP4vikshitbharat हैशटैग के साथ सेल्फी पोस्ट करने की अपील।
  • 7-13 अप्रैल के बीच पार्टी के नेता बूथों पर प्रवास करेंगे।
Advertisment

BJP Foundation Day Flag Hosting: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थापना दिवस के अवसर पर 6 अप्रैल को इंदौर जिला मुख्यालय सहित सभी कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी का झंडा फहराया जाएगा। साथ ही कार्यकर्ताओं को #BJP4vikshitbharat हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर सेल्फी पोस्ट करने की अपील की गई है। इस दिन कार्यालयों में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी और मिठाई वितरण किया जाएगा।

स्थापना दिवस पर विशेष आयोजन

बीजेपी के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने शनिवार 4 मार्च को जावरा कंपाउंड के पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 6 और 7 अप्रैल को पार्टी के प्राथमिक सदस्यों के साथ मंडल स्तर पर स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसके बाद 8 और 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी सक्रिय सदस्य और कार्यकर्ता भाग लेंगे।

सम्मेलन में तीन मुख्य विषयों पर चर्चा की जाएगी:

बीजेपी की चुनावी सफलता और संगठनात्मक विस्तार
भारतीय राजनीति में बीजेपी द्वारा लाया गया परिवर्तन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत की विकास यात्रा

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें- जबलपुर के मस्जिद नूर में नमाज के रोक पर HC सख्त, रक्षा मंत्रालय से पूछा- पूजा की इजाजत तो नमाज क्यों नहीं

बूथ स्तर पर बीजेपी नेता करेंगे प्रवास

बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए विशेष आयोजन के अलावा, 7 से 13 अप्रैल के बीच पार्टी के नेता बूथों पर प्रवास करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और समाधान के लिए प्रयास करेंगे।

आने वाली गतिविधियाँ

13 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं की सफाई और परिसर सजाने के साथ दीपोत्सव मनाया जाएगा। वहीं, 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर की जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और मिष्ठान वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Advertisment

सभी मंडलों की बैठक संपन्न

सुमित मिश्रा ने ये भी जानकारी दी कि कार्यक्रमों के संबंध में सभी 34 मंडलों की बैठकें सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं। इसके साथ ही, 5 अप्रैल तक सभी 340 शक्ति केंद्रों पर भी बैठकें पूरी हो जाएंगी।

इस बार बीजेपी के स्थापना दिवस पर इंदौर में कई बड़े आयोजन किए जा रहे हैं, जिनसे कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा।

भोपाल रेलवे स्टेशन पर प्रदेश का पहला पॉड होटल: सिर्फ ₹200 में 3 घंटे का आराम, केप्सूल के आकार के मल्टी बेड

Advertisment

Bhopal Railway Pod Hotel

Bhopal Railway Pod Hotel: भोपाल रेलवे स्टेशन पर आज से एक नई सुविधा शुरू हो रही है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब यात्री कैप्सूल आकार के पॉड्स में आराम से समय बिता सकते हैं। प्रदेश का पहला पॉड होटल शनिवार सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है, और इसे लेकर यात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

bjp BJP Madhya Pradesh BJP INDORE NEWS Bhimrao Ambedkar Bharatiya Janata Party Foundation Day BJP Foundation Day Celebration BJP4vikshitbharat BJP Foundation Day Flag Hosting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें