Advertisment

Indore News: इंदौर में महिला भिखारी के पास मिले 75 हजार रुपये, एक हफ्ते की कमाई सुन अधिकारी रह गए सन्न

Madhya Pradesh Indore Female Begger इंदौर में महिला एवं बाल विकास की टीम ने एक महिला भिखारी को रेस्क्यू किया। उसके पास से 75 हजार रुपये नकद मिले है।

author-image
Kushagra valuskar
Indore News: इंदौर में महिला भिखारी के पास मिले 75 हजार रुपये, एक हफ्ते की कमाई सुन अधिकारी रह गए सन्न

Indore News: इंदौर में महिला एवं बाल विकास की टीम ने एक महिला भिखारी को रेस्क्यू किया। उसके पास से 75 हजार रुपये नकद मिले है। दरअसल, कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर को भिक्षा वृत्ति मुक्त करने को लेकर निर्देश दिए है। इस पर महिला व बाल विकास विभाग अभियान चला रहा है।

Advertisment

शहर में चल रहा भिक्षा मुक्ति अभियान

इस अभियान में 300 से ज्यादा भिखारियों को उज्जैन के सेवा धाम में पुनर्वास के लिए भेजा जा चुका है। इस बीच बुधवार को महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी दिनेश मिश्रा और उनकी टीम ने राजवाड़ा और बड़ा गणपति में रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव के एक साल, सरकार ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, गिनाई अपने कार्यकाल की उपलब्धियां, जानिए सबकुछ

महिला के पास से मिले 74768 रुपये

इस दौरान महिला को शनि मंदिर के सामने पकड़ा। जांच में उसके पास से 74,768 रुपये मिले। भिक्षुक महिला शनि मंदिर और जैन मंदिर से आसपास के क्षेत्रों में भिक्षा मांगलती है। उसके पास से एक से लेकर 500 रुपये तक के नोट मिले हैं। महिला ने कहा कि यह उसकी एक हफ्ते की कमाई है। इतनी रकम वो भीख मांगकर इकट्ठा कर लेती है। उसे रेस्क्यू कर उज्जैन के सेवाधाम आश्रम भेजा गया है।

Advertisment

दिन में भीख और रात को होटल में आराम

इससे पहले अक्टूबर में भिखारियों की एक गैंग सामने आई थी। इंदौर पुलिस ने ऐसे गुट को पकड़ा था, जो दिनभर भीख मांगते और रात में होटल में जाकर आराम करते थे। ग्रुप के सभी लोग राजस्थान से इंदौर आए थे। पुलिस ने गैंग के 22 लोगों को राजस्थान वापस भेज दिया है।

राजस्थान भेजे गए भिखारियों में 11 महिलाएं और 11 बच्चे थे, जो दिनभर शहर में भीख मांगकर रात को होटल में चले जाते थे। दरअसल, महिला एवं बाल विकास परियोजना के अधिकारी दिनेश मिश्रा को जानकारी मिली कि कुछ महिलाएं और छोटे बच्चे 56 दुकान के पास भीख मांग रहे हैं।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 11 लोगों को रेस्क्यू किया। पूछताछ में जानकारी मिली की गैंग में 22 लोग है। मामले की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी को दी गई। इसके बाद सभी को वापस राजस्थान भेजा गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें:MP में जल्द दौड़ेंगी सरकारी बसें, प्रबंधन सरकार करेगी, यात्रियों को मिलेगी सभी लेटेस्ट सुविधा

स्कूल बस से महिला गिरी, बच्चों के चिल्लाने पर रुकी

एरोड्रम क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल बस से महिला कर्मचारी गिर गई। हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ। ड्राइवर ने अचानक बस मोड़ दी। जिससे दरवाजे के पास खड़ी महिला का कंट्रोल बिगड़ गया। महिला के गिरने के बाद बच्चों के चिल्लाने पर ड्राइवर ने बस रोकी। इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें:खेल-खेल में बड़े भाई-बहन ने भूसे में लगाई आग, खटिया पर लेटी 8 माह की मासूम जिंदा जली

Advertisment
ndore woman beggar Indore anti-begging campaign Women and Child Development
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें